करौली. मंडरायल कस्बे के लोगों ने मंगलवार को पेयजल किल्लत को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. एसडीएम को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान करने की मांग की. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
कस्बेवासियों ने बताया कि रामलीला चौक सहित अन्य जगहों पर करीब दो महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. जिससे कोरोना संक्रमित होने का भी भय रहता है.
यह भी पढ़ें. घोर लापरवाही: वेंटिलेटर का प्लग निकालकर चलाया कूलर, मरीज की मौत
लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप मांग की है कि भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए. साथ ही राईजिंग लाइन में जगह-जगह हो रहे अवैध कनेक्शनों को हटवाया जाए. जिससे सभी लोगों को सुचारू रूप से पानी मिल सके.
यह भी पढ़ें. मंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'
पेयजल के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर जल्दी ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन पर किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इधर एसडीएम हेमराज गुर्जर ने जल्द ही पेयजल समस्या समाधान करने की बात कही है.