हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के पांचना बांध के कमांड एरिया क्षेत्र की नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कई गांवों के लोगों ने आगे आकर इस संबंध में सरकार से मांग की है कि कमांड एरिया क्षेत्र की नहरों में पानी छोड़ कर पेयजल और सिंचाई समस्या का समाधान कराया जाए.
कमांड एरिया क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 13 साल से पांचना बांध की नहरों में पानी नहीं खोला गया है. ग्राम पंचायत रलावता की गांव खेड़ला की महिलाओं ने बताया कि उन्हें पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्हें पानी लाने के लिए 2 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है.
हालात ये है कि क्षेत्र के लोग खारा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पांचना बांध से कमांड एरिया की नहरों में पानी छोड़कर पेयजल समस्या का समाधान किया जा सकता है. मोहचा गांव की महिलाओं ने बताया कि कमांड एरिया की नहरों में पानी नहीं छोड़कर एक प्रकार से किसानों का 13 सालों से शोषण किया जा रहा है.
पढ़ें- करौली: भाजपा सांसद ने अस्थि विसर्जन के लिए 2 बसों को किया रवाना
उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सरकार चाहे भाजपा की सरकार रही हो या फिर कांग्रेस की, लेकिन किसानों का शोषण नहीं रुका. इन दिनों में क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार से मांग है कि से कमांड एरिया को पेयजल उपलब्ध कराया जाए.
महिलाओं ने बताया कि कमांड एरिया की नहरों से 35 गांव के लोग जुड़े हुए हैं. उनकी मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि ग्राम में पांचना बांध से पानी छोड़े जाने की मांग की गई है. इसके लिए क्षेत्र के लोगों को अपने साथ जोड़ने लगे हैं.