हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के सदर थाना इलाके के गुनसार गांव में बुधवार को ईद की नमाज पढ़कर घर वापिस आते ही एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों में 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
वहीं, झगड़े की सूचना पाकर राजकीय अस्पताल पहुंची सदर थाने की पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गुनसार निवासी कलाम और शरीफ के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्रित होकर एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला शुरू कर दिया. दोनों पक्षों ने महिलाओं और किशोरियों से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है.
पीड़ित वसीम ने बताया कि ईद की नमाज अदा करने के बाद परिवार वाले घर पर खाना खा रहे थे. जिस पर फिरोज, सलीम और अन्य लोगों ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. वहीं, छेड़छाड़ का विरोध करने पर वे लोग हमारे ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें वसीम, कलाम, सलमा और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
जबकि, दूसरे पक्ष के पीड़ित घायल करीम ने बताया कि ईद की नमाज अदा करने बाद वसीम हमारी नौ साल की बच्ची को ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. पता चलने के बाद हमेने छेड़खानी का विरोध किया, तो उसने हमारे ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें करीम, सलीम और दो अन्य लोग गंभार रूप से घायल हो गए.