करौली. जिले के मामचारी थाना इलाके में एक 6 साल की मासूम के साथ 15 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म (minor raped six year old girl) की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद से आरोपी बाल अपचारी फरार है. पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की टीम से बच्ची का मेडिकल कराया है. पुलिस बाल अपचारी की तलाश कर रही है.
थानाप्रभारी ओमेन्द्र सिंह के मुताबिक बच्ची गुरुवार को स्कूल पढ़ने गई थी. दोपहर में लंच ब्रेक होने पर वह अपने घर आ गई. इसके बाद वह अपनी सहेली के साथ खेतों में चली गई. इस दौरान गांव का ही नाबालिग लड़का वहां पर मौजूद था. थानाधिकारी ने बताया कि बाल अपचारी ने बालिका की चप्पल को सरसों के खेत में फेंक दिया. बालिका जब खेत से चप्पल लाने के लिए गई तो लड़का भी पीछे चला गया.
पढ़ें. हैवानियतः टॉफी दिलाने का झांसा देकर बालिका से रेप, फिर कर दी हत्या...आरोपी गिरफ्तार
बाल अपचारी ने बालिका के साथ खेत में ही दुराचार (six year old girl raped in Karauli) किया. बालिका के चीखने पर उसके साथ गई बच्ची डर कर भाग गई. दुराचार के बाद आरोपी नाबालिग मौके से फरार हो गया. बालिका रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को दरिंदगी के बारे में बताया. बालिका के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामाचारी थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने फरार बाल अपचारी को डिटेन करने के लिए पुलिस टीम गठित की हैं. आरोपी की तलाश की जा रही है.