करौली. क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रवासियों के मनोरंजन करवाने के मामले ने तुरंत तूल पकड़ लिया. शिक्षकों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और इस आदेश को तुरंत निरस्त कर दिया गया है.
बता दें कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गणपत लाल मीणा ने सोमवार को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से मंडरायल, करौली, टोडाभीम और करणपुर में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में संगीत शिक्षक और शारीरिक शिक्षकों को सुबह-शाम योग तथा संगीत कार्यक्रम शुरू करने के आदेश जारी किए गए. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त हो गया और आदेश का नोटिस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आदेश के बाद शिक्षक संगठनों मे रोष व्याप्त हो गया. साथ ही शिक्षक संगठनों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की.
यह भी पढ़ेंः पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच TWITTER वॉर, देवनानी बोले- डोटासरा कर रहे शिक्षकों का अपमान
जिला शिक्षा अधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासियों के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए 12 शिक्षकों को अलग-अलग सेंटर्स में ज्ञानवर्धक गीत-संगीत योगा कार्यक्रम आयोजित करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रमों की वीडियो क्लिपिंग बनाकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय करौली धर्म सिंह मीणा को व्हाट्सएप पर भिजवाने के आदेश भी दिए गए थे. आदेश पर शिक्षकों द्वारा रोष प्रकट करने और सोशल मीडिया पर आदेश का नोटिस वायरल हो गया.
-
दोनों बेतुके आदेश निरस्त करवाए गए हैं और आदेश देने वाले सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की बिना किसी लिखित आदेश से ऐसे आर्डर भविष्य में ना निकालें | @DIPRRajasthan pic.twitter.com/u1DOsxfpz1
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दोनों बेतुके आदेश निरस्त करवाए गए हैं और आदेश देने वाले सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की बिना किसी लिखित आदेश से ऐसे आर्डर भविष्य में ना निकालें | @DIPRRajasthan pic.twitter.com/u1DOsxfpz1
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 1, 2020दोनों बेतुके आदेश निरस्त करवाए गए हैं और आदेश देने वाले सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की बिना किसी लिखित आदेश से ऐसे आर्डर भविष्य में ना निकालें | @DIPRRajasthan pic.twitter.com/u1DOsxfpz1
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 1, 2020
मामला शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के प्रसंज्ञान में आने के बाद मंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तुरंत बेतुके आदेशों को निरस्त करने निर्देश दिए. उसके बाद आनन-फानन में शिक्षा विभाग ने आदेशों को वापस ले लिया. मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा है कि मामला सामने आने के बाद बेतुके आदेश निरस्त करवाए गए हैं. आदेश देने वाले संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना किसी लिखित आदेश से ऐसे ऑर्डर भविष्य में ना निकालें.