ETV Bharat / state

चोरी के 13 मामलों का खुलासा नहीं होने पर भड़के मंत्री चांदना, कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश - मंत्री अशोक चांदना

करौली के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना सोमवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दोरान मंत्री ने सर्किट हाउस में जहां फरियादियों के अभाव अभियोग सुने वहीं जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Public hearing of Minister Ashok Chandna
मंत्री अशोक चांदना की जनसुनवाई
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:32 PM IST

करौली. जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉक व जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारी स्थानीय स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें. जिससे कि राज्य सरकार की मंशा के अुनसार पीड़ितों को शीघ्र ही राहत मिल सके.

उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में किए जाने वाले कार्याें को प्राथमिकता से लेने और बजट घोषणा की क्रियान्विती शीघ्र करने के निर्देश दिए, ताकि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का लाभ मिलने लगे. उन्होने विभागों से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत किए जा रहे कार्याें के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक को बारिश के कारण खराब हो रही फसलों का सर्वे कराकर बीमा कंपनी से लाभ दिलवाने साथ ही इसकी संपूर्ण सूचना सितंबर माह में उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें : मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर से धौलपुर में आतंक का अंत, 3 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द...अपराध की दुनिया में ऐसे हुआ था सक्रिय

अशोक चांदना ने टीकाकरण को शतप्रतिशत बढाने के साथ-साथ पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. मंत्री चांदना ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए सजगता से नियमों का पालन करते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता जताई. प्रभारी मंत्री ने बैठक में पर्यटन, पंचायती राज, पीडब्लूडी, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, पीएचईडी, चिकित्सा, सिंचाई सहित अन्य विभागों के संचालित योजनाओं के बारे मे बिन्दुबार समीक्षा की.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी व फलैग्शिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया एवं बजट घोषणाओं व कोरोना काल में अब तक किए गए कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. बैठक में एडीएम परसराम मीना, एडिशनल एसपी प्रकाशचन्द, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रभारी मंत्री ने की सर्किट हाउस में जनसुनवाई...

जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को सर्किट हाउस में आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने गुढाचंद्रजी में अब तक चोरी के 13 मामलों के खुलासा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. इस संबंध में पुलिस चौकी गुढाचंद्रजी में कार्यरत कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं इसकी 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही.

लोगों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जोडने, रास्ते से अतिक्रमण हटाने, पेयजल, बिजली, सड़क, सफाई आदि समस्याओं के प्रति अपनी परिवेदनाऐं सौंपी. जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी की समस्याओं का समयबद्ध रूप से निराकरण करें. जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

करौली. जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉक व जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारी स्थानीय स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें. जिससे कि राज्य सरकार की मंशा के अुनसार पीड़ितों को शीघ्र ही राहत मिल सके.

उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में किए जाने वाले कार्याें को प्राथमिकता से लेने और बजट घोषणा की क्रियान्विती शीघ्र करने के निर्देश दिए, ताकि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का लाभ मिलने लगे. उन्होने विभागों से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत किए जा रहे कार्याें के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक को बारिश के कारण खराब हो रही फसलों का सर्वे कराकर बीमा कंपनी से लाभ दिलवाने साथ ही इसकी संपूर्ण सूचना सितंबर माह में उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें : मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर से धौलपुर में आतंक का अंत, 3 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द...अपराध की दुनिया में ऐसे हुआ था सक्रिय

अशोक चांदना ने टीकाकरण को शतप्रतिशत बढाने के साथ-साथ पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. मंत्री चांदना ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए सजगता से नियमों का पालन करते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता जताई. प्रभारी मंत्री ने बैठक में पर्यटन, पंचायती राज, पीडब्लूडी, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, पीएचईडी, चिकित्सा, सिंचाई सहित अन्य विभागों के संचालित योजनाओं के बारे मे बिन्दुबार समीक्षा की.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी व फलैग्शिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया एवं बजट घोषणाओं व कोरोना काल में अब तक किए गए कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. बैठक में एडीएम परसराम मीना, एडिशनल एसपी प्रकाशचन्द, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रभारी मंत्री ने की सर्किट हाउस में जनसुनवाई...

जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को सर्किट हाउस में आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने गुढाचंद्रजी में अब तक चोरी के 13 मामलों के खुलासा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. इस संबंध में पुलिस चौकी गुढाचंद्रजी में कार्यरत कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं इसकी 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही.

लोगों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जोडने, रास्ते से अतिक्रमण हटाने, पेयजल, बिजली, सड़क, सफाई आदि समस्याओं के प्रति अपनी परिवेदनाऐं सौंपी. जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी की समस्याओं का समयबद्ध रूप से निराकरण करें. जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.