करौली. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर जिले की चार पंचायत समितियों की 121 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के आरक्षण के निर्धारण के लिए लॉटरी निकाली गई. सरपंच पदों की आरक्षण की लॉटरी दोबारा से निकलने के बाद कई ग्राम पंचायत सरपंचों के दावेदारों के समीकरण बदल गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार के पंचायती राज विभाग के दिशा निर्देशानुसार पुनः आरक्षण की लॉटरी निकाली गई है. करौली जिले की चार पंचायत समिति हिंडोन, टोडाभीम, श्रीमहावीरजी, मासलपुर 121 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई हैं.
पढ़ेंः करौलीः भगवान जगदीश मेले का आयोजन, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने की शिरकत
गुरुवार को हिंडोन की 39 ग्राम पंचायतों की टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई. वहीं शुक्रवार को श्रीमहावीरजी की 21 ग्राम पंचायतों और मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई हैं. लॉटरी निष्पक्ष रुप से निकाली गई है.
इस दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस जाब्ता तैनात रहा. लॉटरी निकालने के दौरान हिंडोन, टोडाभीम, करौली एसडीएम, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि निर्वाचन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे.
पढ़ेंः करौलीः 5वां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
बता दें कि दिसंबर माह में जिले की इन चारों पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई और पंचायत चुनाव के कार्यक्रमनुसार चौथे चरण में यानी कि 1 फरवरी को चुनाव आयोजित होने थे. लेकिन लेकिन मामला कोर्ट में चला गया. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में फिर से लॉटरी निकाली गई है.