हिण्डौन सिटी (करौली). जिले की सीमा से सटे भरतपुर के बयाना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने शनिवार को सूरौठ थाना क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया. वहीं पुलिस प्रशासन ने शहर में एहतियात की दृष्टि से बाजार, सब्जी मंडी आदि स्थानों को भी बन्द कर दिया.
साथ ही अनावश्यक काम के सड़कों पर घूम रहे आवारा बाइक सवारों पर पुलिसकर्मियों ने डंडे का प्रयोग करते हुए घरों में ही रुकने की अपील की. हांलांकि इसके बाद शहर में चारों तरफ सन्नाटा पसरा नजर आया. जरूरी काम वाले लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति दी जा रही है. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव व जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने भी सूरौठ सीमा क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही बाजार में दौरा कर लोगों से घरों में रहने की अपील की.
पढ़ें- क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक
डीएसपी हरिराम मीना ने बताया कि सूरौठ थाने की सीमा से सटे बयाना में अभी तक 60 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के साथ धारा-144 लगाई गई है. बयाना में संक्रमित लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए हिण्डौन महूं व सूरौठ के 6 नाके व बयाना से गांव के रास्ते जिले में आने वाले दस स्थानों को चिन्हित कर पुलिस तैनात की गई है.
आपको बता दें कि ग्रामीण भी पुलिस का भरपूर साथ दे रहे हैं. पुलिस पूरी तरह से क्षेत्र में नजर बनाए हुए है. जिससे हिण्डौन की सीमा में अन्य जिले का कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके.