करौली. भाजपा सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने जिले के उन परिवारों के मदद के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की है, जिनके परिवार में किसी की मृत्यु हुई है और उन्हें अस्थि विसर्जन करना है. ये बस सोमवार शाम को सोरोंजी के लिए रवाना होगी.
पढ़ें: रोजगार नहीं है...कुछ है तो सिर्फ आंखों में आंसू और घर लौटने का इंतजार...इसमें भी e-Ticket बना दीवार
करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान करौली जिले के कई परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, जिसका सभी को गहरा दुख है. हिंदू धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार दिवंगत जनों का अस्थि विसर्जन एक आवश्यक कर्म है. कुछ परिवारों ने वाहन अनुमति प्राप्त कर सोरोंजी जाकर ये कार्य कर लिया है या समीप ही चंबल और पांचना बांध में ये कार्य पूर्ण कर दिया है. लेकिन, बहुत से परिवार अभी भी ऐसे हैं, जो लॉकडाउन के कारण साधनों और स्वीकृति के अभाव में अपने दिवंगत जनों का अस्थि विसर्जन करने में असमर्थ हैं.
पढ़ें: कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति
भाजपा सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि करौली परिक्षेत्र में निवास करने वाले हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में उन सभी का दुख हमारा भी दुख है. इसी दुख की घड़ी में सहभागी होते हुए मेरा एक छोटा सा प्रयास है, जो भी परिजन अपने दिवंगत जनों की अस्थियों का विसर्जन करने सोरोंजी जाना चाहते हैं. उनके लिए सोरोंजी जाने और आने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में परिजन अपना पंजीयन मोक्षधाम सेवा समिति के महामंत्री बबलू शुक्ला और भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा के पास कराएं, जिससे आवश्यक व्यवस्था की जा सके.