हिंडौन सिटी (करौली). शहर में स्थित चौपड़ सर्किल पर शनिवार शाम सूरत के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने दो मिनट मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोगों ने कैंडल लेकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
विश्व हिंदू परिषद के विजय पांडेय ने बताया कि सूरत के तक्षशिला कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 20 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चौपड़ सर्किल पर कैंडल मार्च किया गया. इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकताओं ने दो मिनट का मौन रखा. लोगों ने गुजरात सरकार से मांग किए कि कोचिंग सेंटर में आगजनी की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
इस मौके पर बजरंग दल कार्यकर्ता जीत अग्रवाल, प्रखंड संयोजक बजरंग दल धीरज शर्मा, विजय कुमार पांडे, शिशुपाल गुर्जर, नितेश वर्मा, कुणाल बाल्मीकि, अवधेश शांडिल्य, गौरव चतुर्वेदी, कृष्णा पराशर, शैलेश, श्यामसुंदर गोयल, आशीष शर्मा,देवेन्द्र गौड़, रज्जन सिंह धाकड़, विवेक सरीन, मोनू प्रजापत, भावनी सिंह, तरुण, महेश, मुकेश, दिनेश आचार्य, गजेंद्र सोलंकी, कृष्णा सोमली और हेमन्त धाकड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे.