करौली. भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ बाड़मेर में दौरे के दौरान कई बयान दिए थे. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में आपसी खींचतान, बड़े नौकरशाह चला रहे सरकार और कांग्रेस विधायक-मंत्री पीएम का नाम लेकर काम से पल्ला झाड़ने की कर रहे हैं कोशिश. इस बयान पर खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए राजेंद्र राठौड़ पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री रमेश मीणा ने कहा की राजेंद्र सिंह राठौड़ का सदैव असत्य बोलने का काम रहा है. असत्य बोलकर और बौखलाहट में अपना वक्तव्य देना, यही उनकी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि अधिकारी नहीं मानते. अधिकारी तो इनकी भी नहीं मानते हैं, यह अपने आप को पिछले कार्यकाल में सेकेण्ड मुख्यमंत्री मानते थे. अब यह कौन से नंबर पर पहुंच गए हैं. इनकी लोकप्रियता तो इसी से दिख जाती है.
मंत्री मीणा ने कहा कि इस समय राजेंद्र राठौड़ की हालत खराब है. उन्हें पार्टी में कोई पूछ नहीं रहा. इससे राठौड़ के अंदर घबराहट सी हो रही है. विधानसभा चुनाव में जनता ने इन्हें इनकी असलियत सामने लाकर रख दी. राजेंद्र राठौड़ ने बहुत कम अंतर से जीत हासिल की. पार्टी में जिनकी पूछ कम होती है वो उलूल- जुलुल बातें करते हैं.
गौरतलब हो कि भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम पर निशाना साधा था. साथ ही कहा था कि राजस्थान में सरकार के हालात बदतर हो रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट में लड़ाई चल रही है. सरकार के ही विधायक मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. राज्य सरकार के मंत्री और विधायक प्रधानमंत्री का नाम लेकर जनता के सवालों से किनारा करते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है की कांग्रेस नेताओं को मोदी फोबिया हो गया है.