करौली. जिला सेशन कोर्ट के बाहर नेशनल हाइवे 11बी पर सरेआम शुक्रवार को कार सवार बदमाशों ने बाइक सवारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दोनों पक्षों के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना पर एसपी अस्पताल में पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीमें बना दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट के बाहर नेशनल हाइवे पर एक पक्ष के लोग कार में सवार होकर आए. दूसरे पक्ष के लोग बाइक सवार थे, जिनमें पुरानी रंजिश को लेकर कार सवार आरोपियों ने बाइक सवार पर फायरिंग कर दी, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली लगने से कुड़गांव निवासी भूरा सिंह और तुलसीपूरा निवासी रामवीर घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायलों का उपचार जारी है. मौके का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः वार्डों के आरक्षण में मनमानी के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
सूचना पर आनन-फानन में एसपी अनिल बेनीवाल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया. जहां से एक पक्ष के घायल को कोर्ट परिसर के बाहर से दूसरे घायल को कॉलेज के पीछे से उठाकर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें दोनों घायलों के पैरों में गोली लगी है. जिला एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि कोर्ट परिसर के बाहर एनएच 11बी फायरिंग हुई, जिसमें दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.