करौली. जिले के मंडरायल के वर्रेड गांव में गुरुवार को अचानक से छप्परपोश मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 भैंस झुलस गई. वहीं, एक मोटरसाइकिल जलकर खाख हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार मंडरायल उपखंड के पांचोली ग्राम पंचायत के वर्रेड गांव में गुरूवार को किसान रामराज मीना के छप्पर पोश मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सुचना के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आगजनी की घटना से किसान की 6 भैंस झुलस गई ओर एक मोटरसाइकिल जलकर खाख हो गई. आग से एक भैंस की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं.
पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही के लगाए आरोप
घटना की सूचना पर तहसीलदार भोलाराम बैरवा विकास अधिकारी विजय सिंह मीणा पांचौली ग्राम पंचायत सरपंच महेश मीणा और सचिव आदि अधिकारी कर्मचारी मौका मुआयना करने के लिए मौके पर पहुंचे जिसमें आगजनी की घटना होने से 6 भैंसें झुलस गई जिनमें एक भैंस की हालत गंभीर बताई जा रही है और एक बाइक जलकर राख हो गई किसान रामराज मीणा ने अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की गई है. तहसीलदार भोलाराम बैरवा ने हल्का पटवारी और सचिव को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है. आगजनी की घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं.