करौली. जिले में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन आयोजित हुआ. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे, इसकी समुचित व्यवस्था रखी जाए. जिससे कोरोना संक्रमितों को त्वरित लाभ मिल सके.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए. साथ ही चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे, इसकी समुचित व्यवस्था रखी जाए. जिससे कि कोरोना संक्रमितों को त्वरित लाभ मिले.
इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के साथ-साथ सब्जी के ठेले एक स्थान पर एकत्रित ना हों गली-गली घूमें जिससे कि भीड इकट्टी ना हो पाए के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में बनाएं गए क्वारंटाइन सेन्टरों पर खाद्य सामग्री और पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए. साथ ही जिन-जिन विद्यालयों के डिमाण्ड नोट जमा हो गए हैं, उनमें त्वरित विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश विद्युत अभियंता को दिए.
उन्होंने नीति आयोग के मापदण्डानुसार शत-प्रतिशत विद्यालयों में बिजली कनेक्शन होने चाहिए. इसके किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी. उन्होंने यह भी अपेक्षा की है कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों को टीकाकरण करवाएं. जिससे आप स्वंय और अपने परिवार व अन्य लोगों को बचा सके. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, उप निदेशक आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.