हिंडौन सिटी (करौली). कस्बे में पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई. कस्बे के स्टेशन रोड स्थित विधायक भरोसीलाल जाटव के निवास से कुछ दूरी पर गुरुवार को दिनदहाड़े कुछ युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन युवकों ने वहां मौजूद पुलिस की भी परवाह नहीं की और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर दूर कर दिया. मुख्य सड़क पर हुए इस हंगामे से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस प्रकरण में एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे स्टेशन रोड स्थित विधायक निवास से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग पर दो लग्जरी कारों में सवार करीब 7-8 लोग आमने-सामने हो गए. आगे चल रही कार को पीछे से दूसरी कार के चालक ने तेजी से एक नहीं, बल्कि चार-पांच बार टक्कर मारी. इससे सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया. आपस में उलझ रहे दोनों कारों में सवार युवक एक-दूसरे को गाली देते हुए मारने-पीटने पर उतारू हो रहे थे. करीब 15 मिनट तक यह हंगामा जारी रहा.
यह भी पढ़ें : लापता युवक की बरामदगी नहीं होने पर व्यापारियों ने बंद किया बाजार, SDM को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान एक कार में सवार कुछ युवकों ने दूसरी कार के शीशे को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं यातायात पुलिस के जवान बीच-बचाव और जाम को खुलवाने के लिए आगे आए तो उन युवकों ने उन्हें भी धक्का मारकर दूर कर दिया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची, तबतक कार में सवार युवक वहां से चले गए.
थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया, कि हंगामा करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है. इस प्रकरण में सदर थाना क्षेत्र के खोहरा गांव निवासी राजेंद्र गुर्जर की ओर से केस दर्ज किया गया है. जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा होने का जिक्र किया है. रिपोर्ट में अलीपुरा निवासी दिनेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, कटकड़ निवासी भविष्य मीना को नामजद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया, कि इस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.