करौली. जिले के मंडरायल पुलिस थाना पर कार्यरत कॉस्टेबल गोकलेश शर्मा की 25 अप्रैल को पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या करने के 5 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इससे आक्रोशित विप्र फाउंडेशन जॉन 1 डी के पदाधिकारियों ने सीएम के नाम एसडीएम प्रदीप चौमाल को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें - कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से करवाएं पालना अधिकारी: जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग
ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वासुदेव शुक्ला ने बताया कि जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. बदमाश पुलिस से बैखौफ होकर अब तो पुलिसकर्मियों की हत्या भी करने लगे हैं. 25 अप्रैल को मंडरायल कस्बे के राधारानी मार्केट में मंडरायल पुलिस थाना पर कार्यरत कांस्टेबल गोकलेश शर्मा की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसके कारण ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त है. विप्र समाज गोकलेश हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि आरोपियों की गिरप्तारी शीघ्र की जाए. साथ ही मृतक कांस्टेबल गोकलेश शर्मा को शहीद का दर्जा देते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए. मंडरायल कस्बे के रामलीला चौक में अपराधियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस चौकी की स्थापना की करने की भी मांग की है.