करौली. जिले के नादौती इलाके में बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने मनरेगा के कार्यों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने मजदूरों को माक्स वितरित कर कोरोना वायरस के प्रति सतर्क किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि जिले की पंचायत समिति नादौती की ग्राम पंचायत कैमला में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखने, हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने की अपील की.
पढ़ेंः COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए अपना ध्यान रखने की बात भी कही. इसके अलावा मजदूरों को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मजदूरों को मास्क वितरित किए. सरकार और प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों की पालना करने की बात कही. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से किसी भी प्रकार से घबराए नहीं बल्कि नियमों का पालन करते हुए सतर्क और जागरूक रहकर इसका मुकाबला करें.
ग्राम पंचायत रोसी में बैठक आयोजित कर दिए निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बुधवार को ग्राम पंचातय रोसी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जारी किए गए नियमों की पालना कराना सुनिश्चित करें. अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करता है या निर्धारित समय का उल्लघंन करते हुए दुकान खोलता है या भीड़ एकत्रित करता है, तो उस पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई करें.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार
इसके अलावा जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की इस घड़ी में प्रवासियों के रोजगार प्रभावित हुए है. उनका सर्वे कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए. इसके प्रति समस्त अधिकारी और कार्मिक सक्रिय रहकर कार्य करें. इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.