ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर के लिए केंद्र सरकार तैयारः सांसद मनोज राजोरिया

author img

By

Published : May 22, 2021, 6:58 PM IST

करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने महामारी को लेकर केंद्र सरकार के कामों की सराहना की है. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सांसद ने केंद्र सरकार के प्रबंधन को मजबूत बताया है. तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने तैयारियों को पूर्व से ही अंजाम दिया है. कोविड-19 महामारी से बचाव और उपचार के लिए भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नवीन ऑक्सीजन प्लान्ट और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, Rajasthan News
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया

करौली. बीजेपी सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कोविड-19 की द्वितीय लहर से उत्पन्न परिस्थितियों का सामना कर ही रही है. साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन और आईसीएमआर के अनुसार अनुमानित तृतीय लहर के लिए संभावित परिस्थितियों के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं.

डॉ. राजोरिया ने बताया कि इन्ही चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों के विकास के क्रम में करौली जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) की ओर से जिला अस्पताल करौली में 65 सिलेण्डर/प्रतिदिन का एक ऑक्सीजन प्लान्ट लगाया जा रहा है. करौली शहर स्थित जिला अस्पताल के पुराने भवन में आईसीयू के लिए एक पृथक ऑक्सीजन प्लान्ट लगेगा, साथ ही आईसीयू का विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 5 सीपेप मशीनें, 8 मल्टीपैरा मॉनीटर उपकरण स्थापित किए जाएंगे. कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर में बच्चों के संभावित संक्रमण को ध्यान में रखते हुए करौली जिला अस्पताल में एक और नियोनेटल आईसीयू यूनिट का विकास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के नाम पर साइबर ठगों ने हड़पे 95 हजार, इंतजार करता रह गया बेटा और मां की हुई मौत

सांसद राजोरिया ने बताया कि जिला अस्पताल हिण्डौन में एक और ऑक्सीजन प्लान्ट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोडाभीम और सपोटरा पर भी एक-एक ऑक्सीजन प्लान्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्थापित किए जाएंगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोडाभीम पर भवन और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए 100 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सपोटरा 50 बेड के लिए चिकित्सा सुवधिाओं का विस्तार किया जाएगा.

सांसद ने बताया कि करौली जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 5 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काफी समय से सीएचओ की नियुक्तियां भी राज्य सरकार की ओर से हाल ही में दी गयी हैं, इनमें करौली जिले के लिए आवंटित 55 सीएचओ में से 45 ने कार्यग्रहण कर लिया है. सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि इसी चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों के विकास के क्रम में धौलपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 65 ऑक्सीजन सिलेण्डर/प्रतिदिन का एक और ऑक्सीजन प्लान्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंपऊ और बसई नवाब पर 35 ऑकसीजन सिलेण्डर/प्रतिदिन के एक-एक प्लान्ट और शहरी विकास विभाग की ओर से 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर/प्रतिदिन का उत्पादन क्षमता वाला एक प्लान्ट जिला अस्पताल धौलपुर में स्थापित किया जाएगा. भारत सरकार की गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की ओर से उप जिला अस्पताल में 35 ऑक्सीजन सिलेण्डर वाला प्लान्ट जिसका कार्य जारी है.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी

सांसद डॉ. राजोरिया ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधनों में वृद्धि की दृष्टि से कोविड कन्सल्टेन्ट और कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्तीयां भी की जा रही हैं. कोविड स्वास्थ्य सहायकों के रूप में द्वितीय श्रेणी नर्सिंग कार्मिक की नियुक्ति प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 1 और नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 2 कार्मिक के अनुपात में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएंगी. राजोरिया ने कहा कि करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के संबंध में जारी की जा रही गाइड लाइन्स का पालन करें और स्वयं और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोना को हराना है.

करौली. बीजेपी सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कोविड-19 की द्वितीय लहर से उत्पन्न परिस्थितियों का सामना कर ही रही है. साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन और आईसीएमआर के अनुसार अनुमानित तृतीय लहर के लिए संभावित परिस्थितियों के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं.

डॉ. राजोरिया ने बताया कि इन्ही चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों के विकास के क्रम में करौली जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) की ओर से जिला अस्पताल करौली में 65 सिलेण्डर/प्रतिदिन का एक ऑक्सीजन प्लान्ट लगाया जा रहा है. करौली शहर स्थित जिला अस्पताल के पुराने भवन में आईसीयू के लिए एक पृथक ऑक्सीजन प्लान्ट लगेगा, साथ ही आईसीयू का विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 5 सीपेप मशीनें, 8 मल्टीपैरा मॉनीटर उपकरण स्थापित किए जाएंगे. कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर में बच्चों के संभावित संक्रमण को ध्यान में रखते हुए करौली जिला अस्पताल में एक और नियोनेटल आईसीयू यूनिट का विकास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के नाम पर साइबर ठगों ने हड़पे 95 हजार, इंतजार करता रह गया बेटा और मां की हुई मौत

सांसद राजोरिया ने बताया कि जिला अस्पताल हिण्डौन में एक और ऑक्सीजन प्लान्ट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोडाभीम और सपोटरा पर भी एक-एक ऑक्सीजन प्लान्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्थापित किए जाएंगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोडाभीम पर भवन और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए 100 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सपोटरा 50 बेड के लिए चिकित्सा सुवधिाओं का विस्तार किया जाएगा.

सांसद ने बताया कि करौली जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 5 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काफी समय से सीएचओ की नियुक्तियां भी राज्य सरकार की ओर से हाल ही में दी गयी हैं, इनमें करौली जिले के लिए आवंटित 55 सीएचओ में से 45 ने कार्यग्रहण कर लिया है. सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि इसी चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों के विकास के क्रम में धौलपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 65 ऑक्सीजन सिलेण्डर/प्रतिदिन का एक और ऑक्सीजन प्लान्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंपऊ और बसई नवाब पर 35 ऑकसीजन सिलेण्डर/प्रतिदिन के एक-एक प्लान्ट और शहरी विकास विभाग की ओर से 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर/प्रतिदिन का उत्पादन क्षमता वाला एक प्लान्ट जिला अस्पताल धौलपुर में स्थापित किया जाएगा. भारत सरकार की गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की ओर से उप जिला अस्पताल में 35 ऑक्सीजन सिलेण्डर वाला प्लान्ट जिसका कार्य जारी है.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी

सांसद डॉ. राजोरिया ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधनों में वृद्धि की दृष्टि से कोविड कन्सल्टेन्ट और कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्तीयां भी की जा रही हैं. कोविड स्वास्थ्य सहायकों के रूप में द्वितीय श्रेणी नर्सिंग कार्मिक की नियुक्ति प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 1 और नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 2 कार्मिक के अनुपात में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएंगी. राजोरिया ने कहा कि करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के संबंध में जारी की जा रही गाइड लाइन्स का पालन करें और स्वयं और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोना को हराना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.