ETV Bharat / state

Corona का असर : मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं पर लगी रोक - corona virus

देशभर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है. वहीं अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सभी जगहों पर एहतियात बरते जा रहे हैं. करौली में पहले कैला देवी मंदिर के पट बंद करने के बाद अब प्रशासन ने मदनमोहन जी मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं.

Madan Mohan Ji temple news, corona effect in rajasthan, कोरोना वायरस, राजस्थान में कोरोना का प्रभाव
मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं पर लगी रोक
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 12:22 PM IST

करौली. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रसिद्ध आस्था धाम कैला देवी के पट बंद करने के बाद अब मदनमोहन जी के दर्शन भी आमजन के लिए बंद कर दिए गए हैं. मन्दिर टेस्ट प्रशासन ने मदनमोहन जी मन्दिर के 31 मार्च तक पट बंद रहने का निर्णय लिया है. हालांकि मंदिर के पुजारी पहले की तरह ही यथावत पूजा-अर्चना करेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए पट बंद रहेंगे.

मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं पर लगी रोक

पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद गुरुवार शाम के मंदिर टेस्ट प्रशासन ने मंदिर में दर्शन करने पर रोक लगा दी है. श्री मदन मोहन जी महाराज टेंपल ट्रस्ट की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद किया जाता है.

विज्ञप्ति में लिखा है कि इस दौरान नित्य सेवा पूजा, भोग प्रसाद, आदि की सेवा जारी रहेगी, लेकिन दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ नहीं हो पाएंगे. मंदिर टेस्ट प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी समय में कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद ही मंदिर में दर्शनार्थी प्रवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Corona Safaty : महिलाओं के तैयार किये मास्क निःशुल्क बांट रहा डूंगरपुर नगर परिषद्

बता दें कि प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में क्षेत्र के आसपास के लोगों सहित शहर के लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा धारा 144 लागू करने और कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के चलते मंदिर टेस्ट प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों के दर्शन करने पर पाबंदी लगाई गई है.

करौली. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रसिद्ध आस्था धाम कैला देवी के पट बंद करने के बाद अब मदनमोहन जी के दर्शन भी आमजन के लिए बंद कर दिए गए हैं. मन्दिर टेस्ट प्रशासन ने मदनमोहन जी मन्दिर के 31 मार्च तक पट बंद रहने का निर्णय लिया है. हालांकि मंदिर के पुजारी पहले की तरह ही यथावत पूजा-अर्चना करेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए पट बंद रहेंगे.

मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं पर लगी रोक

पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद गुरुवार शाम के मंदिर टेस्ट प्रशासन ने मंदिर में दर्शन करने पर रोक लगा दी है. श्री मदन मोहन जी महाराज टेंपल ट्रस्ट की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद किया जाता है.

विज्ञप्ति में लिखा है कि इस दौरान नित्य सेवा पूजा, भोग प्रसाद, आदि की सेवा जारी रहेगी, लेकिन दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ नहीं हो पाएंगे. मंदिर टेस्ट प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी समय में कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद ही मंदिर में दर्शनार्थी प्रवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Corona Safaty : महिलाओं के तैयार किये मास्क निःशुल्क बांट रहा डूंगरपुर नगर परिषद्

बता दें कि प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में क्षेत्र के आसपास के लोगों सहित शहर के लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा धारा 144 लागू करने और कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के चलते मंदिर टेस्ट प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों के दर्शन करने पर पाबंदी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.