करौली. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रसिद्ध आस्था धाम कैला देवी के पट बंद करने के बाद अब मदनमोहन जी के दर्शन भी आमजन के लिए बंद कर दिए गए हैं. मन्दिर टेस्ट प्रशासन ने मदनमोहन जी मन्दिर के 31 मार्च तक पट बंद रहने का निर्णय लिया है. हालांकि मंदिर के पुजारी पहले की तरह ही यथावत पूजा-अर्चना करेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए पट बंद रहेंगे.
पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद गुरुवार शाम के मंदिर टेस्ट प्रशासन ने मंदिर में दर्शन करने पर रोक लगा दी है. श्री मदन मोहन जी महाराज टेंपल ट्रस्ट की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद किया जाता है.
विज्ञप्ति में लिखा है कि इस दौरान नित्य सेवा पूजा, भोग प्रसाद, आदि की सेवा जारी रहेगी, लेकिन दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ नहीं हो पाएंगे. मंदिर टेस्ट प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी समय में कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद ही मंदिर में दर्शनार्थी प्रवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Corona Safaty : महिलाओं के तैयार किये मास्क निःशुल्क बांट रहा डूंगरपुर नगर परिषद्
बता दें कि प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में क्षेत्र के आसपास के लोगों सहित शहर के लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा धारा 144 लागू करने और कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के चलते मंदिर टेस्ट प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों के दर्शन करने पर पाबंदी लगाई गई है.