करौली. अजमेर के केकड़ी में मीडियाकर्मी पर हुए प्राणघातक हमले के मामले पर गुरूवार को जिले के पत्रकारों ने अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिले के पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.
बता दें, कि इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र लवानिया के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया, कि गुलगांव में बजरी से अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया था. जिसमें एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल पत्रकार का केकड़ी अस्पताल में इलाज जारी चल रहा है.
पढ़ेंः करौली: बिना किसी कार्ययोजना के अतिक्रमण हटाने के विरोध में लामबंद हुए लोग, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिले के पत्रकार मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और पत्रकारों के लिए राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू अतिशीघ्र किया जाए.
पढ़ेंः करौलीः वन विभाग के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अजमेर जिले के केकडी उपखंड के पत्रकार दिनेश जांगिड़ मंगलवार शाम को जाम प्रदर्शन का कवरेज करने गुलगांव गए थे. इस दौरान बजरी कारोबार से जुड़े मोनू सिंह, गोविंद सिंह और हनी सिंह सहित पन्द्रह से बीस लोगों ने लाठी से पत्रकार दिनेश जांगिड़ पर हमला कर दिया. हमले से दिनेश के पूरे शरीर मे गंभीर चोटे आई है.