ETV Bharat / state

करौलीः संगीतमय होली फागोत्सव में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां - करौली में फागोत्सव की धूम

मिनी वृंदावन नाम से प्रख्यात करौली जिले में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची हुई है. विभिन्न मंदिरों सहित आश्रमो में फागोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार रात को टोडाभीम कस्बे में होली फाग उत्सव का आयोजन किया गया.

करौली में फागोत्सव की धूम, Phagotsav celebrated in Karauli
करौली में फागोत्सव की धूम
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 4:24 PM IST

करौली. मिनी वृंदावन नाम से प्रख्यात करौली जिले में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची हुई है विभिन्न मंदिरों सहित आश्रमो में फागोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार रात को टोडाभीम कस्बे में होली फाग उत्सव का आयोजन किया गया.

करौली में फागोत्सव की धूम

टोडाभीम कस्बे के नाहर खोहरा रोड पर स्थित कोठी वाले हनुमान मंदिर कालिदास जी की बगीची परिसर में कोठी वाले बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में संगीत में होली फाग उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम पार्टी जय कैला मां इवेंट ग्रुप वृंदावन द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा की सजीव झांकी सजाकर फूलों से होली खेलते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी.

जिन्हें देख उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और रात भर होली फाग उत्सव का लुफ्त उठाया इस दौरान फाग गीतों पर राधा कृष्ण की सजीव झांकी के साथ लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं राजस्थान की ओर से कलाकारों का माला स्वागत किया गया.

पढ़ें- Political Special : सुजानगढ़ सीट पर वंशवाद से किसे मिलेगा लाभ ? जानें उपचुनाव का पूरा गणित

बता दें कि करौली जिला ब्रज क्षेत्र से लगा हुआ है और मिनी वृंदावन नाम से प्रख्यात है. इसमें जिले के विभिन्न गायकों और महिला मंडलियों द्वारा होली तक फागोत्सव गीतो की धुम रहती है. प्रमुख मंदिरों सहित आश्रम में फागोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

करौली. मिनी वृंदावन नाम से प्रख्यात करौली जिले में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची हुई है विभिन्न मंदिरों सहित आश्रमो में फागोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार रात को टोडाभीम कस्बे में होली फाग उत्सव का आयोजन किया गया.

करौली में फागोत्सव की धूम

टोडाभीम कस्बे के नाहर खोहरा रोड पर स्थित कोठी वाले हनुमान मंदिर कालिदास जी की बगीची परिसर में कोठी वाले बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में संगीत में होली फाग उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम पार्टी जय कैला मां इवेंट ग्रुप वृंदावन द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा की सजीव झांकी सजाकर फूलों से होली खेलते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी.

जिन्हें देख उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और रात भर होली फाग उत्सव का लुफ्त उठाया इस दौरान फाग गीतों पर राधा कृष्ण की सजीव झांकी के साथ लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं राजस्थान की ओर से कलाकारों का माला स्वागत किया गया.

पढ़ें- Political Special : सुजानगढ़ सीट पर वंशवाद से किसे मिलेगा लाभ ? जानें उपचुनाव का पूरा गणित

बता दें कि करौली जिला ब्रज क्षेत्र से लगा हुआ है और मिनी वृंदावन नाम से प्रख्यात है. इसमें जिले के विभिन्न गायकों और महिला मंडलियों द्वारा होली तक फागोत्सव गीतो की धुम रहती है. प्रमुख मंदिरों सहित आश्रम में फागोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.