ETV Bharat / state

करौली: नाभि से बहेगी अमृतधारा...अट्टहास के साथ होगा रावण दहन

करौली के हिंडौन सिटी में विजयदशमी के मौके पर 61फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा. इस दौरान रावण के पुतले के साथ-साथ 41 फीट के कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का भी दहन होगा.

हिंडौन सिटी की खबर, karauli latest news
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 6:44 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). जिले में मगंलवार शाम को आठ बजे गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 61 फीट ऊंचे रावण का दहन अट्टहास के साथ होगा. जिसे लेकर नगर परिषद की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान नगर परिषद की ओर से सैकड़ों सजीव झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से बैंड बाजे और डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही भगवान परशुराम की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी.

अट्टहास के साथ होगा रावण दहन

भोपाल निवासी कारीगर अब्दुल अजीज ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नगर परिषद हिंडौन की ओर से रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने का कार्य हमारी टीम की ओर से किया जा रहा है.

पढ़ें- शास्त्रों के अनुसार विजयदशमी पर नहीं हुआ था रावण का वध : कलानाथ शास्त्री

साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष 61 फीट का रावण और 41 फीट के मेघनाथ और कुम्भकर्ण का पुतला बनाया गया है. रावण के पुतले की खासियत ये है कि इसकी ढाल घूमेगी, तलवार चमकेगी. साथ ही नाभि से अमृत धारा बहेगी. जो कि दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.

हिंडौन सिटी (करौली). जिले में मगंलवार शाम को आठ बजे गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 61 फीट ऊंचे रावण का दहन अट्टहास के साथ होगा. जिसे लेकर नगर परिषद की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान नगर परिषद की ओर से सैकड़ों सजीव झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से बैंड बाजे और डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही भगवान परशुराम की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी.

अट्टहास के साथ होगा रावण दहन

भोपाल निवासी कारीगर अब्दुल अजीज ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नगर परिषद हिंडौन की ओर से रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने का कार्य हमारी टीम की ओर से किया जा रहा है.

पढ़ें- शास्त्रों के अनुसार विजयदशमी पर नहीं हुआ था रावण का वध : कलानाथ शास्त्री

साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष 61 फीट का रावण और 41 फीट के मेघनाथ और कुम्भकर्ण का पुतला बनाया गया है. रावण के पुतले की खासियत ये है कि इसकी ढाल घूमेगी, तलवार चमकेगी. साथ ही नाभि से अमृत धारा बहेगी. जो कि दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.

Intro:अट्टहास के साथ होगा रावण दहन, नाभि से बहेगी अमृतधारा।

हिंडौन सिटी। आज शाम आठ बजे गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इकसठ फ़ीट ऊंचे रावण दहन अट्टहास के साथ होगा। जिसे लेकर नगर परिषद की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान नगर परिषद की ओर से सैकड़ों सजीव झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से बैंड बाजे व डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवान परशुराम की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी।
भोपाल निवासी कारीगर अब्दुल अजीज ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नगर परिषद हिंडौन की ओर से रावण ,कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतला बनाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष 61 फ़ीट का रावण व 41 फ़ीट के मेघनाथ व कुम्भकर्ण का पुतला बनाया गया है। रावण के पुतले की खासियत ये है कि इसकी ढाल घूमेगी, तलवार चमकेगी साथ ही नाभि से अमृत धारा बहेगी। जो कि दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।

बाईट -------- कारीगर अब्दुल अजीजBody:61 feet ke ravan dahan se purv milegi shobhayataraConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.