हिंडौन सिटी (करौली). जिले में मगंलवार शाम को आठ बजे गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 61 फीट ऊंचे रावण का दहन अट्टहास के साथ होगा. जिसे लेकर नगर परिषद की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान नगर परिषद की ओर से सैकड़ों सजीव झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से बैंड बाजे और डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही भगवान परशुराम की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी.
भोपाल निवासी कारीगर अब्दुल अजीज ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नगर परिषद हिंडौन की ओर से रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने का कार्य हमारी टीम की ओर से किया जा रहा है.
पढ़ें- शास्त्रों के अनुसार विजयदशमी पर नहीं हुआ था रावण का वध : कलानाथ शास्त्री
साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष 61 फीट का रावण और 41 फीट के मेघनाथ और कुम्भकर्ण का पुतला बनाया गया है. रावण के पुतले की खासियत ये है कि इसकी ढाल घूमेगी, तलवार चमकेगी. साथ ही नाभि से अमृत धारा बहेगी. जो कि दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.