करौली. दीपावली के पर्व पर करौली के कोसरा गांव में पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया. संघर्ष में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार जारी है. अस्पताल में इलाजे के लिए ले जाते समय भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर लिया.
मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह मीना ने बताया कि कोसरा गांव निवासी महेश, चित्रांश और सोनू के परिवार में लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. दीपावली की शाम दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस के मुताबिक विवाद में चले लाठी-डंडे में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और अस्पताल के वार्ड में ही मारपीट करने लगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अस्पताल में दोनों पक्षों के पांच लोगों का उपचार जारी है.