करौली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन-2.0 चल रहा है. लॉकडाउन के चलते कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने गए विद्यार्थी फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद शुक्रवार शाम को करौली जिले के 156 विद्यार्थीयों की वापसी होगी. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद करौली जिले के कोटा में कोचिंग में अध्ययन करने गए 156 विधार्थियों की वापसी होगी. विधार्थियों को कोटा प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात को करौली के लिए रवाना किया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि. सभी विधार्थियों की स्क्रीनिंग के लिए राजकीय महाविद्यालय में तैयारियां की गई है.
ये भी पढ़ें: अजमेरः प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार, तहसीलदार को निलंबित करने की मांग
इसके अलावा विधार्थियों के रुकने-ठहरने खाने-पीने की और उनको ज्ञतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है. कलेक्टर ने कहा कि, अभिभावकों से भी संपर्क किया जा रहा है.अगर कोई अभिभावक बच्चों को ले जाना चाहता है तो बच्चों की स्क्रीनिंग कर उनके साथ होम क्वारंटाइन पर पाबंद करके भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: प्रशासन नहीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे
वहीं जिले के अन्य उपखंड के विधार्थियों को प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था करके उपखंड तक पहुंचाया जाएगा. वहां पर उपखंड अधिकारियों के माध्यम से उनको अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि, अगर किसी बच्चे में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो उसके लिए क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गई है.