जोधपुर. जोधपुर से बाड़मेर जा रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गजेंद्र सिंह शेखावत व संजीव बालियान को रविवार को जोधपुर बाड़मेर सीमा पर डोली गांव के पास स्थानीय युवकों की ओर से काले झंडे दिखाए गए. राजपुरोहित समाज के इन युवाओं ने मनोहर सिंह प्रकरण की सीबीआई जांच शुरू नहीं करने के विरोध में केंद्रीय मंत्रियों को काले झंडे दिखा कर विरोध जताया. आज दोपहर में जैसे ही केंद्रीय मंत्रियों का काफिला डोली गांव से बाड़मेर की ओर निकला, अचानक बीच सड़क पर कुछ युवा आ गए और काले झंडे लेकर गाड़ियों के आगे खड़े हो गए.
प्रदर्शनकारी मनोहर सिंह प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग करने लगे. हालांकि किसी ने गाड़ी नहीं रोकी लेकिन युवाओं ने मंत्रियों की कारों के सामने जाकर झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया. दरअसल पाली जिले के सुमेरपुर निकटवर्ती नेतरा गांव निवासी 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित 23 नवंबर को कोचिंग के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. अपहरणकर्ताओं ने बतौर फिरौती 25 लाख रुपए मांगे थे.
पढ़ें. लोकतंत्र की दुहाई देने का अधिकार कांग्रेस के पास नहीं: नरेंद्र सिंह तोमर
जहां राशि मंगवाई गई थी वहां परिजन पहुंचे, लेकिन अपहरणकर्ता नहीं आए. उसके बाद से मनोहर सिंह का पता नहीं है. इसे लेकर प्रदेश भर में राजपूत समाज ने प्रदर्शन किए. इसके बाद राज्य सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने के लिए चिट्ठी लिखी लेकिन केंद्र सरकार के गृह विभाग ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. इसको लेकर आज विरोध गांव के राजपुरोहित समाज के युवाओं ने विरोध जताया है.