भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखण्ड क्षेत्र के सरगिया कलां और सरगिया खुर्द गांवों में पिछले लम्बे समय से गंभीर पेयजल संकट के हालात बने हुए हैं. इस वजह से यहां के बाशिन्दों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इससे परेशान ग्रामीणों ने युवा नेता रामकिशोर बेनीवाल की अगुवाई में उप जिला कलक्टर सुखाराम पिण्डेल को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की. युवा नेता रामकिशोर बेनीवाल ने बताया कि क्षेत्र के सरगिया कलां और सरगिया खुर्द गांवों एवं आसपास की कई ढाणियों में पेयजल व्यवस्था के लिए खुदवाए गए नलकूपों का पानी पूरी तरह से सूख गया है. साथ ही नहरी पेयजल योजना का पानी भी जीएलआर तक नहीं पहुंचता है. जिसकी वजह से दोनों गांवों में गंभीर पेयजल संकट के हालात बने हुए हैं.
यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग द्वारा नए जीएलआर और इएसआर टंकी बनवाने के निर्देश देने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं. ऐसे में कई ग्रामीणों ने युवा नेता रामकिशोर बेनीवाल कागल और युवा नेता रामस्वरुप खोजा के नेतृत्व में क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर सुखाराम पिण्डेल को ज्ञापन सौंपा.