ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में नगर पालिका गठन से पंचायतों का आरक्षण गड़बड़ाने की आशंका - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जोधपुर के भोपालगढ़ को नगर पालिका बनाने की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसके साथ ही भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिल गया गया है. वहीं अब नगर पालिका गठन की अधिसूचना जारी करने बाद अब भोपालगढ़ में होने वाले पंचायत चुनाव नहीं हो पाएंगे.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, भोपालगढ़ उपखंड न्यूज, Bhopalgarh Subdivision News
पंचायतों का आरक्षण गड़बड़ाने की आशंका
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:10 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य सरकार की ओर से भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिल गया गया है. इसके साथ ही इसमें 2 ग्राम पंचायत भोपालगढ़ और बासनी थेड़ा को भी शामिल कर लिया है. नगर पालिका गठन की अधिसूचना जारी करने बाद अब भोपालगढ़ में होने वाले पंचायत चुनाव नहीं हो पाएंगे.

जोधपुर नगर निगम चुनाव के साथ ही यहां नगर पालिका के चुनाव करवाए जा सकते हैं. इसके चलते अब भोपालगढ़ और बासनी खेड़ा पंचायतों की आबादी के अनुसार नगर पालिका के लिए वार्डों का परिसीमन होगा और आरक्षण तय किया जाएगा. ऐसा होने पर क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव के सारे समीकरण ही बदल जाएंगे.

पंचायतों का आरक्षण गड़बड़ाने की आशंका

पढ़ेंः नगाौर : नवसृजित ग्राम पंचायतों के कार्यालय इन दिनों थैले में चल रहे, अभी भी भवन का इंतजार

नगरीय विकास से जुड़ा होने से यहां नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव होगा और क्षेत्र के दोनों गांव का पंचायती राज से संबंध समाप्त हो जाएगा. गौरतलब है कि गत वर्ष भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में भी ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया था.

पढ़ेंः भोपालगढ़ में नगर पालिका गठन की अधिसूचना जारी, केक काटकर जताई ग्रामीणों ने खुशी

पंचायत समिति क्षेत्र में करीब 10 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया था. इस तरह से भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या 23 से बढ़कर 33 हो गई थी. लेकिन अब भोपालगढ़ नगरपालिका बनने से पूरे पंचायत समिति क्षेत्र के पंचायती राज का आरक्षण भी नए सिरे से तय करना होगा.

भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य सरकार की ओर से भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिल गया गया है. इसके साथ ही इसमें 2 ग्राम पंचायत भोपालगढ़ और बासनी थेड़ा को भी शामिल कर लिया है. नगर पालिका गठन की अधिसूचना जारी करने बाद अब भोपालगढ़ में होने वाले पंचायत चुनाव नहीं हो पाएंगे.

जोधपुर नगर निगम चुनाव के साथ ही यहां नगर पालिका के चुनाव करवाए जा सकते हैं. इसके चलते अब भोपालगढ़ और बासनी खेड़ा पंचायतों की आबादी के अनुसार नगर पालिका के लिए वार्डों का परिसीमन होगा और आरक्षण तय किया जाएगा. ऐसा होने पर क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव के सारे समीकरण ही बदल जाएंगे.

पंचायतों का आरक्षण गड़बड़ाने की आशंका

पढ़ेंः नगाौर : नवसृजित ग्राम पंचायतों के कार्यालय इन दिनों थैले में चल रहे, अभी भी भवन का इंतजार

नगरीय विकास से जुड़ा होने से यहां नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव होगा और क्षेत्र के दोनों गांव का पंचायती राज से संबंध समाप्त हो जाएगा. गौरतलब है कि गत वर्ष भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में भी ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया था.

पढ़ेंः भोपालगढ़ में नगर पालिका गठन की अधिसूचना जारी, केक काटकर जताई ग्रामीणों ने खुशी

पंचायत समिति क्षेत्र में करीब 10 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया था. इस तरह से भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या 23 से बढ़कर 33 हो गई थी. लेकिन अब भोपालगढ़ नगरपालिका बनने से पूरे पंचायत समिति क्षेत्र के पंचायती राज का आरक्षण भी नए सिरे से तय करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.