जोधपुर. स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से 15 दिवसीय डेंगू जागरूकता पखवाडे़ की शुरूआत की गई है. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे करके आम जनता को डेंगू जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा। विभाग यह कार्यक्रम 16 मई को होने वाले राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कर रहा है. जोधपुर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडल ने बताया कि डेंगू का लंबे समय से जोधपुर में प्रकोप रहा है.
आम जनता कहीं ना कहीं जागरूकता की कमी होने के कारण इसका इसका शिकार हो रहे हैं. इसलिए डेंगू पखवाड़ा 16 मई से 30 मई तक चलेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अस्पतालों में आने जाने वाले मरीज और उनके परिजनों को एक प्रश्नावली पेपर भी दिया जाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आम जनता को डेंगू के प्रति कितना ज्ञान है।