जोधपुर. शहर में इन दिनों पर्यटन सीजन रूम पर है लगभग सभी होटल व गेस्ट हाउस विदेशी पर्यटकों से भरे हुए हैं लेकिन भीतरी शहर जिसे देखने के लिए पर्यटक आते हैं. वहां के आवारा कुत्ते परेशानी का सबब बने हुए हैं. घंटाघर क्षेत्र में ही आवारा कुत्तों ने शुक्रवार को निदरलैंड की पर्यटक पर हमला कर दिया.
कुत्ते के काटने से महिला पर्यटक को उपचार के लिए लेजाया गया. डॉक्टर ने कहा है कि 5 दिन तक कुत्ते पर नजर रखी जाए जो संभव नहीं है. पर्यटक ने इस घटना की निंदा की और कहा कि यह जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ, सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए.
इस घटना से खासतौर से ज्यादा परेशान गेस्ट हाउस संचालक हैं. उनका कहना है कि यह पर्यटक अपनी बातें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा करते हैं जिसके रिव्यू कमेंट पढ़ने के बाद ही पर्यटक जोधपुर आने का मन बनाते हैं ऐसे में इस तरह की विपरीत टिप्पणी अगर होती है तो उसका सीधा असर पर्यटन पर पड़ता है.
पढ़ें: हैदराबाद : नहीं थम रही हैवानियत, ऑटो-रिक्शा चालक ने किया युवती से बलात्कार
गेस्ट हाउस संचालक विशाल जसमतिया ने बताया कि भीतरी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है इसको लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई है, लेकिन नगर निगम हाईकोर्ट के एक आदेश के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पर्यटक ल्यूविन 5 दिन तक जोधपुर नहीं रह सकती है, वह जैसलमेर रवाना हो गई है, लेकिन इस तरह की घटना जोधपुर की छवि को खराब करती है गौरतलब है कि जोधपुर आने वाले पर्यटक भीतरी शहर को ज्यादा तवज्जो देते हैं. मेहरानगढ़ फोर्ट की तलहटी में बने गेस्ट हाउस होटल में रुकना पसंद करते हैं और सर्वाधिक आवारा कुत्तों का आतंक उसी क्षेत्र में है.