जोधपुर. आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर मारवाड़ में पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के समर्थकों की सक्रियता देखते बन रही है. हाल ही में पाली के रोहट में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई राजे से मिलने कई लोग जोधपुर पहुंचे थे. उसके बाद चार मार्च को सालासर में वसुंधरा राजे का जन्मदिन मनाने की घोषणा की गई. इस जन्मदिन में मारवाड़ से भारी भीड़ शामिल होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि अकेले जोधपुर से दस हजार कार्यकर्ता सालासर पहुंचेंगे.
सालासर में जन्मदिन मनाने की तैयारी - वहीं, जोधपुर में इसको लेकर राजे समर्थक जी जान से जुटे हैं. साथ ही बैठकों का दौर जारी है. इतना ही नहीं राजे समर्थक माने जाने वाले शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह ने बैठक में राजे के समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान बाबूसिंह ने कहा कि हम सालासर में पूर्व सीएम का जन्मदिन मनाएंगे और हनुमानजी से मन्नत मांगेगे कि 2023 विधासभा चुनाव में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार बने.
कटारिया के जाने के बाद बढ़ी सक्रियता - विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद रिक्त हुई उनकी जगह को भरने और नेतृत्व को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष के पद पर बड़ी दावेदारी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी इस रेस में बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - Vasundhara Raje Birthday: विरोधियों के गढ़ में वसुंधरा राजे भरेंगी हुंकार, जन्मदिन के लिए सालासर बालाजी धाम ही क्यों चुना, जानिए
राजे समर्थक विधायक व नेता चाहते हैं कि यह जिम्मेदारी उन्हें मिले. इससे वे विधानसभा में आक्रामक होंगी. इसके लिए राजे के समर्थकों ने आगामी चार मार्च को सालासर में उनका जन्मदिन मनाने की योजना बनाई है. जिससे हाशिए पर चल रही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पार्टी पर पकड़ का अंदाजा केंद्रीय नेतृत्व को हो सके.
वर्तमान सांसद पूर्व विधायक शामिल - राजे का जन्मदिन 8 मार्च महिला दिवस के दिन आता है, लेकिन होली के चलते इस बार समर्थक चार मार्च को ही उनका जन्मदिन मनाएंगे. जोधपुर में इसको लेकर हाल ही में सर्किट हाउस में हुई बैठक में पाली के मौजूदा सांसद पीपी चौधरी शामिल हुए. इसके अलावा पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, बिलाड़ा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री अर्जुनलाल गर्ग, भोपालगढ़ की पूर्व विधायक कमसा मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल, पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया, जोधपुर देहात के पूर्व अध्यक्ष भोपालसिंह बडला व अन्य शामिल हुए. जबकि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास हाल ही में एयरपोर्ट पर राजे से मिलने गई थी. उनके साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भी राजे से मुलाकात की थी.
साल 2013 का चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा गया था. छह जिलों की 33 विधानसभा सीटों में से तीस पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटें मिले थी. इनमें सरदारपुरा से अशोक गहलोत, बाड़मेर से मेवाराम जैन और सांचोर से सुखराम विश्नोई चुनाव जीते थे. बाकी सभी सीटें भाजपा ने जीती थी. उनमें अधिकांश वसुंधरा समर्थक थे. ऐसे में राजे और उनके समर्थक मारवाड़ में अपनी मजबूती का प्रदर्शन करना चाहते हैं. जोधपुर के अलावा बाड़मेर, पाली, जेसलमेर, जालोर, सिरोही से भी कार्यकर्ता सालासर पहुंचेंगे. अगर यह योजना सफल हो जाती है तो जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए भी परेशानी होगी, क्योकि शेखावत भी राजे के सामने बड़ी राजनीतिक बाधा हैं.