शेरगढ (जोधपुर). जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक मीना कवंर राठौड़ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया और कई जगहों पर कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया. वहीं उन्होंने ग्राम पंचायतों में संचालित वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
शेरगढ विधायक और पीसीसी सदस्य ने ग्राम पंचायत आगोलाई, बावरली, उटाम्बर, खुड़ियाला सहित कई ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी अस्पताल में की गयी व्यवस्थओं को लेकर सरकारी अस्पतालों और वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. जहां पर उन्होंने कोरोना वारियर्स का माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया.
पढ़ें- कोरोना से लड़ेगी जोधपुर IIT की ये डिवाइस...पढ़े पूरी खबर
खुड़ियाला उपसरपंच प्रयाग सिंह भाटी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा ग्राम अस्पताल में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी. इस मौके शेरगढ़ विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चिकित्सक भगवान की भूमिका निभा रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वॉरियर्स की तरह रात दिन अपनी जान जोखिम मेंं डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे लोगो का सम्मान करना चाहिए.
पढ़ेंः करौली के लेखराज कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा
वहीं इस मौके पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक मद से सीएम कोष में 25 लाख और शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति शेरगढ में 11 लाख और पंचायत समिति सेखाला एंव बालेसर में 07-07 लाख रुपये की सहायता दी है.
इस मौके बालेसर थाना प्रभारी दीप सिंह भाटी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गायड़ सिंह गोगादेव, सहायक अभियंता पीएचइडी जय सिंह, डिस्कॉम के सहायक अभियंता कालूराम परमार, जगमाल सिंह केतु सहित कई लोग मौजूद थे.
मास्क का किया वितरण
इस मौके शेरगढ़ विधायक द्वारा खुद घर पर बनाये गये और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पारस सांखला की तरफ से लाये गये मास्क का वितरण कई ग्राम पंचायतों में किया गया. इस मौके उटाम्बर सरपंच दीपाराम चौधरी, बावरली सरपंच रामाराम पालियाल, आगोलाई के मदनलाल दर्जी, लोंगाराम और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.