जोधपुर. शहर के प्रतापनगर थाने में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने नवजीवन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में प्रतापनगर थाने को जांच सौंपी गई है.
रिपोर्ट में बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि साल 2010 से 2019 तक स्वयं व परिवार के अन्य सदस्यों की मेहनत की कमाई की राशि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा करवाई थी. पहले लगातार परिपक्व होने पर समय पर भुगतान होता था लेकिन 2019 के बाद भुगतान नहीं किया गया. न्यायालय के समक्ष पेश किए गए परिवाद पर थाना प्रतापनगर को जांच करने के लिए भेजा गया है. जिसके तहत यह प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें. कांग्रेस नेता सत्येंद्र मीणा पर युवक ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
पावटा सी रोड निवासी पूरणचंद व्यास ने 2010 से 2019 तक अपने, पत्नी, बेटी सहित अन्य सदस्यों के 66 लाख से अधिक की राशि सावधि (एफडी) के लिए अलग-अलग समय पर जमा करवाई. जिनकी परिपक्व राशि 1 करोड़ से अधिक की है.
परिपक्व दिनांक आने के साथ जब सोसाइटी के कोहिनूर सिनेमा के पास स्थित कार्यालय में जाकर संपर्क किया गया तो टालमटोल की गई. अंततः कार्यालय बंद कर कर्मचारी भाग गए. व्यास ने नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाईटी के एमडी गिरधर सिंह और एजेंट सहित 5 जनों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला न्यायालय के मार्फत दर्ज करवाया है.