जोधपुर. इस साल के वर्ल्ड साइट डे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'विजन फर्स्ट' थीम रखी है. यानी कि लोगों की दृष्टि को प्राथमिकता मिले. इसके तहत जोधपुर में जिला 'अंधता नियंत्रण समिति' जोधपुर एम्स और परमानंद चंद्र भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की संयुक्त अगुवाई में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.
इस रैली में 1 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे, जो लोगों को आंखों की बीमारियों के प्रति जागरूक करवाएंगे. साथ ही उस दिन जोधपुर एम्स में आमजन के लिए एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें लोग विशेषज्ञों से सवाल-जवाब भी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- पंरपरागत बीजों को संरक्षित करने की पहल, देश भर में कृषि मंत्रालय कर रहा सर्वे
ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि लोगों को नेत्रदान के प्रति भी जागरूक किया जाएगा. जिससे कि उनके निधन के बाद भी उनकी आंखों से वे लोग दुनिया देख सकें, जो अंधकार के शिकार हैं. डॉक्टर भंडारी के अनुसार सामान्यतः लोग अंधकार का शिकार, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, मस्कुल डी जनरेशन और आयु से संबंधित बीमारियों के चलते ही होते हैं. जबकि इन सब का समय रहते उपचार उपलब्ध है. वर्ल्ड साइट डे मनाने का उद्देश्य भी यही है कि इन सामान्य बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.