जोधपुर. विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद रविवार शाम को जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए. जिले में कुल 70.60 फीसदी मतदान हुआ, जो गत बार से करीब दो फीसदी कम है. हालाकि, खास बात यह है कि इस बार तीन विधानसभाओं में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. इनमें शेरगढ़ में पुरुषों से पांच फीसदी, बिलाड़ा में एक फीसदी और ओसियां में 0.15 फीसदी महिलाओं ने अधिक मतदान किया. जबकि लोहावट में महिला व पुरुषों ने लगभग बराबर संख्या में मतदान किया है. शेरगढ़ व ओसियां में कांग्रेस से महिला प्रत्याशी दिव्या मदेरणा और मीना कंवर मैदान में है. जिले में सर्वाधिक मतदान ओसियां में 78.43 हुआ, जबकि सबसे कम जोधपुर शहर में 65.64 प्रतिशत हुआ. वहीं, जिले में कुल 10 लाख 20 हजार 633 पुरुषों व 9 लाख 10 हजार 729 महिलाओं ने मतदान किया यानी 71.30 प्रतिशत पुरुष और 69.66 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है.
शहरी महिलाएं मतदान में पिछड़ी : जिले में जोधपुर शहर, सरदारपुरा व सूरसागर पूरी तरह से शहरी मतदाता क्षेत्र है. इन तीनों क्षेत्रों की महिलाएं मतदान करने के मामले में ग्रामीण से पीछे रही हैं. इनसे अधिक मतदान जिले के फलौदी, बिलाड़ा, भोपालगढ़ और बालेसर के नगर पालिका क्षेत्रों में महिलाओं ने किया. वहीं, जिले के ओसियां में सर्वाधिक महिलाओं ने मतदान किया.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने किया अधिक मतदान, झाड़ोल में पड़े सर्वाधिक वोट
21 मतदान केंद्रों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान : जिले में सबसे अधिक लूणी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 193-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धींगाणा में 95.56 प्रतिशत और सबसे कम सरदारपुरा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 125 ए-केंद्रीय विद्यालय नं.2 सेना (कमरा नं. 3) शिकारगढ़ में 30.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा फलौदी में 1, लोहावट में 5, शेरगढ में 1, ओसियां में 4, भोपालगढ में 1, लूणी में 8 व बिलाड़ा विधानसभा के 1 मतदान केन्द्र में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
सीटवार महिला-पुरुष मतदान प्रतिशत : जिले के शेरगढ़ में कुल 74.87 फीसदी मतदान हुआ. इसमें 72.80 फीसदी पुरुष और 77.05 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. वहीं, बिलाड़ा में 66.91 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 66.60 फीसदी पुरुषों और 67.25 महिलाओं ने मतदान किया. इसी तरह ओसियां में 78.43 फीसदी वोट पड़े. इसमें 78.45 फीसदी पुरुष और 78.60 महिलाओं ने वोटिंग की तो लोहावट में कुल 77.34 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें 77.51फीसदी पुरुष और 77.10 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले. इसी तरह फलोदी में 68.78 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 71.40 फीसदी पुरुष और 66.00 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें - वोटिंग के बाद आज भी नहीं बदला बालमुकुंद आचार्य का रूटीन, बोले जनसंपर्क के दौरान पैरों में पड़ गए छाले
बात करें भोपालगढ़ सीट की तो यहां कुल 66.05 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें पुरुषों ने 67.00 फीसदी और महिलाओं ने 65.00 फीसदी मतदान किया. सरदारपुरा सीट पर कुल 65.68 फीसदी मतदान हुआ. इसमें पुरुषों ने 67.40 फीसदी और महिलाओं ने 63.89 फीसदी वोटिंग की. वहीं, जोधपुर विधानसभा सीट पर कुल 65.73 फीसदी वोटिंग हुई, जिसमें पुरुषों ने 68.30 फीसदी और 63.00 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. सूरसागर सीट पर कुल 69.09 फीसदी मतदान हुआ. इसमें पुरुषों ने 70.72 फीसदी और महिलाओं ने 67.33 फीसदी वोटिंग की. इसके अलावा लूणी में 72.38 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें पुरुषों ने 73.16 फीसदी और महिलाओं ने 71.40 प्रतिशत वोट किया.