जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जोधपुर जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार सभाएं की. मुख्यमंत्री ने लोगों से कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने के साथ फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की. साथ ही कहा कि "मुझे कांग्रेस ने तीन बार सीएम बनाया है. इस बार भी संभवतः अगर हमारी सरकार बनती है, तो फिर मारवाड़ को नुमाइंदगाई का मौका मिल सकता है."
घंटाघर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "पाली, जालौर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर सभी जगह से हमारे प्रत्याशी जीतेंगे, तो हमारी सरकार बनेगी. गहलोत ने यह भी कहा कि शिकायत किसी से भी हो सकती है, एमएलए से और मेरे से भी हो सकती है. कोरोना के दौरान मैं भी कई लोगों से नहीं मिल पाया था. लेकिन हमें उन बातों को भूलना होगा और एक फिर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितना होगा." गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. हमने 7 गारंटी दी है, लेकिन भाजपा के लोग विकास पर बात नहीं करते हैं. वे धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने की बातें करते हैं. सभा में कांग्रेस के सूरसागर और शहर के प्रत्याशी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: राहुल गांधी बोले- सरकार बनने पर करवाएंगे जातिगत जनगणना, दो हिंदुस्तान हमें मंजूर नहीं
समाज को भी साधा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी पहली सभा जिले के पीपाड़ कस्बे में की. यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चौथा घर माना जाता है. जहां पर उन्होंने 50 साल पहले एक खाद बीज की दुकान से अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद में राजनीति में आए थे. पीपाड़ में माली जाति बहुतायत है. वहां पर उन्होंने कांग्रेस का साथ देने की बात कही. इसके बाद में शेरगढ़ के बालेसर गए. यहां पर भी मालियों की संख्या अधिक है, उन्हें भी साधा. इसके बाद उन्होंने जोधपुर के नजदीक चौखा में सभा की जो लूणी में आती है. यहां भी माली निर्णायक हैं. बाद में वे सूरसागर क्षेत्र में सभा की उसके बाद वे घंटाघर पहुंचे.