ETV Bharat / state

आरपीएससी सदस्य बनने के बाद प्रो अयूब खान का जोरदार स्वागत, कहा-रात दो बजे आया था कॉल - राजस्थान लोक सेवा आयोग

प्रो अयूब खान को हाल ही सीएम अशोक गहलोत ने आरपीएससी का सदस्य बनाया है. इसके बाद जोधपुर पहुंचने पर प्रो खान का जोरदार स्वागत किया गया.

Prof Ayub Khan welcomed in Jodhpur
प्रो अयूब खान का जोरदार स्वागत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 9:34 PM IST

आरपीएससी मेंबर बनने के बाद प्रो अयूब खान का जोरदार स्वागत

जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य का कार्यभार ग्रहण कर मंगलवार को जोधपुर लौटे प्रो अयूब खान का शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. आतिशबाजी की गई और फूल बरसाए गए. शहर के दल्ले खां चौराहा से लेकर उनके आवास तक लोग उन्हें कंधों पर बैठाकर लेकर गए. प्रो अयूब ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया. बतौर सदस्य अपनी प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कार्यभार ग्रहण किया है. काम देखने के बाद ही तय कर पाऊंगा.

रात को 2 बजे आया था कॉल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश आरपीएससी में तीन सदस्यों की निुयक्ति का निर्णय लिया था. रात को 2 बजे जयपुर से उनके पास कॉल आया था कि सुबह अजमेर पहुंचना है. जिसके बाद वे अलसुबह अजमेर के लिए रवाना हुए. आमजन को सोमवार को उनके आदेश वायरल हुए, तब पता चला. आरपीएससी सदस्य के रूप में वे अधिकतम 6 वर्ष या 60 साल की उम्र तक सेवाएं देंगे. प्रो अयूब जयनाराण व्यास विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर हैं. इस कार्यकाल के दौरान वे विशेष अवकाश पर रहेंगे.

पढ़ें: आचार संहिता से ठीक पहले बनाए गए RPSC के तीन मेंबर, गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां भी दी

टिकट का विरोध, इसलिए हुए एडजेस्ट: प्रो अयूब सीएम गहलोत के नजदीकी हैं. 2018 में उनको कांग्रेस का टिकट देकर सूरसागर क्षेत्र से मैदान में उतारा था. लेकिन वे भाजपा की सूर्यकांता व्यास से चुनाव हार गए थे. इसके बाद उनके अपने क्षेत्र के कांग्रेसजनों के साथ मधुर संबंध नहीं रहे. लंबे समय से संगठन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता से उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी. इस बार भी उन्होंने दावेदारी की थी. लेकिन उनका विरोध हो रहा था. प्रो अयूब कांग्रेस विचारधारा के शिक्षक से जुडे हैं. ऐसे में सीएम ने अल्पसंख्यक वर्ग को साधने के लिए आरपीएससी सदस्य बना दिया.

आरपीएससी मेंबर बनने के बाद प्रो अयूब खान का जोरदार स्वागत

जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य का कार्यभार ग्रहण कर मंगलवार को जोधपुर लौटे प्रो अयूब खान का शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. आतिशबाजी की गई और फूल बरसाए गए. शहर के दल्ले खां चौराहा से लेकर उनके आवास तक लोग उन्हें कंधों पर बैठाकर लेकर गए. प्रो अयूब ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया. बतौर सदस्य अपनी प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कार्यभार ग्रहण किया है. काम देखने के बाद ही तय कर पाऊंगा.

रात को 2 बजे आया था कॉल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश आरपीएससी में तीन सदस्यों की निुयक्ति का निर्णय लिया था. रात को 2 बजे जयपुर से उनके पास कॉल आया था कि सुबह अजमेर पहुंचना है. जिसके बाद वे अलसुबह अजमेर के लिए रवाना हुए. आमजन को सोमवार को उनके आदेश वायरल हुए, तब पता चला. आरपीएससी सदस्य के रूप में वे अधिकतम 6 वर्ष या 60 साल की उम्र तक सेवाएं देंगे. प्रो अयूब जयनाराण व्यास विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर हैं. इस कार्यकाल के दौरान वे विशेष अवकाश पर रहेंगे.

पढ़ें: आचार संहिता से ठीक पहले बनाए गए RPSC के तीन मेंबर, गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां भी दी

टिकट का विरोध, इसलिए हुए एडजेस्ट: प्रो अयूब सीएम गहलोत के नजदीकी हैं. 2018 में उनको कांग्रेस का टिकट देकर सूरसागर क्षेत्र से मैदान में उतारा था. लेकिन वे भाजपा की सूर्यकांता व्यास से चुनाव हार गए थे. इसके बाद उनके अपने क्षेत्र के कांग्रेसजनों के साथ मधुर संबंध नहीं रहे. लंबे समय से संगठन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता से उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी. इस बार भी उन्होंने दावेदारी की थी. लेकिन उनका विरोध हो रहा था. प्रो अयूब कांग्रेस विचारधारा के शिक्षक से जुडे हैं. ऐसे में सीएम ने अल्पसंख्यक वर्ग को साधने के लिए आरपीएससी सदस्य बना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.