ETV Bharat / state

Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सैन्य स्वरांजली, गलवान के शहीदों को किया याद - जंबूरी में प्रथम रहे बैंड से शुरुआत

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के उमेद स्टेडियम में सेना की 12 कोर के बैंड ने आकर्षक सुरमयी सैन्य स्वरांजली प्रस्तुत की. इस स्वरांजली में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए वीरों को याद किया गया.

Remembered the martyrs of Galwan
गलवान के शहीदों को किया याद
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 8:38 PM IST

गलवान के शहीदों को नमन

जोधपुर. 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सैन्य स्वरांजली में बुधवार को गलवान के शहीदों को याद किया गया. उनकी याद में एक गीत सेना के बैंड ने प्रस्तुत की, जिस पर खूब तालियां बजीं. जोधपुर सैन्य स्टेशन के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर के आतिथ्य में आयोजित इस स्वरांजली में बड़ी संख्या मे आमजन शामिल हुए. इसके अलावा प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. करीब सेना के बैंड ने करीब पचास मिनट तक अपनी स्वर लहरियां बिखेरी.

सूबेदार प्रकाश चंद जोशी, राजू भजांत्री और सूबेदार महेश लोखंडे के निर्देशन में एक बाद एक प्रस्तुतियां हुई. कार्यक्रम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, मेजर जनरल सीएस देवगुण जनरल ऑफिसर कमांडिंग जोधपुर सब एरिया, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत बंसल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा समेत सैन्य अधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

पढे़ं : 74th Republic Day : राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह SMS स्टेडियम में, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

जंबूरी में प्रथम रहे बैंड से शुरुआत : स्वरांजली की शुरुआत हाल ही में निंबली में संपन्न हुई 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्रथम स्थान हासिल करने वाले पाली के चंद्रा स्कूल की गाइउ बैंड से हुई. गाइड्स ने अपने बैंड के प्रदर्शन से सभी को चकित किया. बैंड के प्रदर्शन पर स्टेडियम में मौजूद छात्रों ने जमकर उनकी हौसला अफजाई की. स्वरांजली का संचालन कैप्टन श्रायतिमा चौधरी ने किया.

'वंदे मातरम' से लेकर 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' तक जलवा : सेना के बैंड की प्रस्तुति की शुरुआत सबसे पहले 'वंदे मातरम' से हुई. इसके बाद ताकत वतन की हमसे है की प्रस्तुति हुई. जनरल टेप्पी में बैंड की धुन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई. गलवान के वीरों का गायन हुआ, फिर कदम-कदम बढाए जा, देह शिवा वर मोहे और ​केसरी फिल्म के तेरी मिट्टी में मिल जावा और राष्ट्रीय गीत से स्वरांजली का समापन हुआ.

गलवान के शहीदों को नमन

जोधपुर. 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सैन्य स्वरांजली में बुधवार को गलवान के शहीदों को याद किया गया. उनकी याद में एक गीत सेना के बैंड ने प्रस्तुत की, जिस पर खूब तालियां बजीं. जोधपुर सैन्य स्टेशन के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर के आतिथ्य में आयोजित इस स्वरांजली में बड़ी संख्या मे आमजन शामिल हुए. इसके अलावा प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. करीब सेना के बैंड ने करीब पचास मिनट तक अपनी स्वर लहरियां बिखेरी.

सूबेदार प्रकाश चंद जोशी, राजू भजांत्री और सूबेदार महेश लोखंडे के निर्देशन में एक बाद एक प्रस्तुतियां हुई. कार्यक्रम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, मेजर जनरल सीएस देवगुण जनरल ऑफिसर कमांडिंग जोधपुर सब एरिया, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत बंसल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा समेत सैन्य अधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

पढे़ं : 74th Republic Day : राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह SMS स्टेडियम में, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

जंबूरी में प्रथम रहे बैंड से शुरुआत : स्वरांजली की शुरुआत हाल ही में निंबली में संपन्न हुई 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्रथम स्थान हासिल करने वाले पाली के चंद्रा स्कूल की गाइउ बैंड से हुई. गाइड्स ने अपने बैंड के प्रदर्शन से सभी को चकित किया. बैंड के प्रदर्शन पर स्टेडियम में मौजूद छात्रों ने जमकर उनकी हौसला अफजाई की. स्वरांजली का संचालन कैप्टन श्रायतिमा चौधरी ने किया.

'वंदे मातरम' से लेकर 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' तक जलवा : सेना के बैंड की प्रस्तुति की शुरुआत सबसे पहले 'वंदे मातरम' से हुई. इसके बाद ताकत वतन की हमसे है की प्रस्तुति हुई. जनरल टेप्पी में बैंड की धुन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई. गलवान के वीरों का गायन हुआ, फिर कदम-कदम बढाए जा, देह शिवा वर मोहे और ​केसरी फिल्म के तेरी मिट्टी में मिल जावा और राष्ट्रीय गीत से स्वरांजली का समापन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.