लोहावट (जोधपुर). कोरोना वायरस को हराकर ड्यूटी पर वापस लौटे पुलिसकर्मियों का क्षेत्रिय विधायक किसनाराम विश्नोई और एसडीएम राजीव शर्मा ने फूल मालाओं से स्वागत किया, इस दौरान तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
लोहावट पुलिस थाना में कार्यरत 7 पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस को हरा दिया, जिसके बाद शनिवार को वह वापस ड्यूटी पर लौटे. कोरोना वॉरियर के सम्मान में थाने पर ही जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत किया.
पुलिस थाना में गत 1 अगस्त को एक कांस्टेबल और 3 अगस्त को 6 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. इसके बाद पुलिस थाना के बैरक में उनको होम आइसोलेट किया गया. शनिवार को पाॅजिटिव से नेगेटिव होने पर पुलिसकर्मियों का लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
पढ़ें- बीकानेर में 103 नए कोरोना मामले आए, 2 दिन में 266 पॉजिटिव
इस दौरान निवर्तमान प्रधान भागीरथ बेनीवाल, उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, लोहावट सीएचसी प्रभारी डाॅ.कमलकिशोर विश्नोई, थानाधिकारी इमरान खान सहित कई कार्मिक मौजूद रहें.
पढ़ें- नागौर में Corona के 25 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1942
नागौर में सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव
नागौर में शनिवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 1942 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को एक की मौत भी हुई है.