ETV Bharat / state

जोधपुर के ओसियां में अवैध अफीम के दूध के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - 3 kg of poppy milk seized

जोधपुर के ओसियां में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है. वहीं, बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, Smuggler arrested with illegal opium
अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 2:42 PM IST

ओसियां (जोधपुर). पंचायती राज चुनाव के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ओसियां पुलिस को सफलता हाथ लगी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा और ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल RJ 43 SB 4629 को रूकवाकर तलाशी ली.

अवैध अफीम के दूध के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने बैग में रखे तीन किलो अवैध अफीम का दूध बरामद कर मोटरसाइकिल चालक आशीष उर्फ अशोक पुत्र जोधाराम को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष ने अफीम कि सप्लाई कैलाश पुत्र हड़मानाराम, निवासी सांवरीज को करना बताया. जिस पर पुलिस ने सांवरीज गांव में दबिश देकर आरोपी कैलाश को भी दस्तयाब किया. साथ ही पुलिस ने वाहन को भी जब्त किया है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की राष्ट्रीयता की जानकारी

पुलिस के अनुसार बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपए है. फिलहाल, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है. वहीं, उक्त प्रकरण के अग्रिम अनुसंधान हेतु जांच मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां को सौंपी गयी है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, कांस्टेबल नाथूराम डूडी, भीरमराम और धर्माराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ओसियां (जोधपुर). पंचायती राज चुनाव के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ओसियां पुलिस को सफलता हाथ लगी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा और ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल RJ 43 SB 4629 को रूकवाकर तलाशी ली.

अवैध अफीम के दूध के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने बैग में रखे तीन किलो अवैध अफीम का दूध बरामद कर मोटरसाइकिल चालक आशीष उर्फ अशोक पुत्र जोधाराम को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष ने अफीम कि सप्लाई कैलाश पुत्र हड़मानाराम, निवासी सांवरीज को करना बताया. जिस पर पुलिस ने सांवरीज गांव में दबिश देकर आरोपी कैलाश को भी दस्तयाब किया. साथ ही पुलिस ने वाहन को भी जब्त किया है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की राष्ट्रीयता की जानकारी

पुलिस के अनुसार बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपए है. फिलहाल, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है. वहीं, उक्त प्रकरण के अग्रिम अनुसंधान हेतु जांच मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां को सौंपी गयी है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, कांस्टेबल नाथूराम डूडी, भीरमराम और धर्माराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर, राजस्थान।

हेडिंग : ओसियां पुलिस कि बडी सफलता, 3 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

जोधपुर के ओसियां में पुलिस ने वाहनों कि चैंकिग व नाकाबंदी के दौरान 3 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ओर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया ।बरामद अफीम कि बाजार कीमत पांच लाख रूपये आंकी जा रही है ।थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।Body:ओसियांं, (जोधपुर) : पंचायतीराज चुनाव के अन्तर्गत पुलिस विभाग व जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्बारा अवैध मादक पदार्थों कि धरपकड़ व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ओसियां पुलिस को अवैध मादक पदार्थों को बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा व ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर वाहनों कि चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान एक तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल आरजे 43,एसबी 4629 को रूकवाकर बैग कि तलाशी ली ,तलाशी के दौरान पुलिस ने बैग में रखे तीन किलो अवैध अफीम का दूध बरामद कर मोटरसाइकिल सवार आशीष उर्फ अशोक पुत्र जोधाराम को गिरफ्तार किया।वही पुलिस द्बारा पूछताछ में आरोपी आशीष ने अफीम कि सप्लाई कैलाश पुत्र हड़मानाराम ,निवासी सांवरीज को करना बताया, जिस पर पुलिस ने सांवरीज गांव में दबिश देकर आरोपी कैलाश को भी दस्तयाब किया ओर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया।पुलिस के अनुसार बरामद अफीम कि कीमत करीब पांच लाख रूपये आंकी जा रही है,फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।वहां क्षउक्त प्रकरण के अग्रिम अनुसंधान हेतु जांच मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणियां को सौंपी गयी है।Conclusion:बता दें कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर तस्करों द्बारा अवैध मादक पदार्थों कि सप्लाई पर अकुंश लगाने हेतु पुलिस विभाग द्बारा इन दिनों पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी के अन्तर्गत ओसियां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों को बरामद कर तस्करों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की।वही जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहूल बारहट ने कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, कांस्टेबल नाथूराम डूडी, भीरमराम एंव धर्माराम को पुरूष्कृत करने कि घोषणा की है।

विजुअल : 1.पुलिस थाने का व पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपियों का विडियो।
2.बाइट : बाबूराम डेलू,थानाधिकारी (ओसियां)।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।

सर न्यूज के विजुअल में एंकर से वोईस ओवर जरूर करवाना जी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.