ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव 2020: जोधपुर में लोगों ने की NOTA का बटन दबाने की घोषणा - जोधपुर नगर निगम

जोधपुर में नगर निगम चुनावों की तैयारियां इन दिनों जोरों-सोरों से चल रही हैं. चुनाव को लेकर हर बार की तरह सभी प्रत्याशी जी-जान लगाकर प्रचार में जुटे हुए हैं. लेकिन इस बार जनता ने अपना अलग मन बनाया है. शहर के वार्ड नंबर 53, 54 और 55 के लोगों ने घोषणा कर दी कि, वो इस बार किसी भी प्रत्याशी को वोट ना देकर नोटा का विकल्प चुनेंगे.

jodhpur news, rajasthan news
जोधपुर नगर निगम चुनाव में नोटा का विकल्प चुनेंगे लोग
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:12 PM IST

जोधपुर. शहर में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. सभी प्रत्याशी प्रचार में अपनी जान झोंक रहे हैं. लेकिन इस बीच जनता भी अपने मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने लगी है. इसका उदाहरण गुरुवार को शहर के भीतरी इलाके में देखने को मिला. जहां वार्ड संख्या 53, 54 और 55 के लोगों ने घोषणा कर दी कि, वो इस बार किसी भी पार्टी को वोट ना देकर नोटा का विकल्प चुनेंगे.

जोधपुर नगर निगम चुनाव में नोटा का विकल्प चुनेंगे लोग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से यहां कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीत रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद आधारभूत सुविधाएं भी विकसित नहीं हो पाई हैं. सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर लाइनें खुली रहती हैं और बिजली के तारों का समाधान भी नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने एक राय होकर अपने इलाके में नोटा को वोट देने के बैनर भी लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः पाली : संभागीय आयुक्त का औचक निरीक्षण, 11 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई

स्थानीय निवासी अजरुदीन ने कहा कि कांग्रेस के राज में बिजली की दरें महंगी हो रही हैं. जबकि, अन्य राज्यों में सस्ती हैं. उनके यहां सड़कें टूटी हुई हैं. पिछले 25 सालों से वो एक ही पार्टी को वोट देते आए हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, लाल मोहम्मद का कहना है कि कोई भी पार्षद काम नहीं कर रहा है. उनका इलाका विकास से पिछड़ा रहा है, ऐसे में उन्होंने तय किया है कि इस बार वो नोटा को वोट देंगे.

जोधपुर. शहर में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. सभी प्रत्याशी प्रचार में अपनी जान झोंक रहे हैं. लेकिन इस बीच जनता भी अपने मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने लगी है. इसका उदाहरण गुरुवार को शहर के भीतरी इलाके में देखने को मिला. जहां वार्ड संख्या 53, 54 और 55 के लोगों ने घोषणा कर दी कि, वो इस बार किसी भी पार्टी को वोट ना देकर नोटा का विकल्प चुनेंगे.

जोधपुर नगर निगम चुनाव में नोटा का विकल्प चुनेंगे लोग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से यहां कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीत रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद आधारभूत सुविधाएं भी विकसित नहीं हो पाई हैं. सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर लाइनें खुली रहती हैं और बिजली के तारों का समाधान भी नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने एक राय होकर अपने इलाके में नोटा को वोट देने के बैनर भी लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः पाली : संभागीय आयुक्त का औचक निरीक्षण, 11 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई

स्थानीय निवासी अजरुदीन ने कहा कि कांग्रेस के राज में बिजली की दरें महंगी हो रही हैं. जबकि, अन्य राज्यों में सस्ती हैं. उनके यहां सड़कें टूटी हुई हैं. पिछले 25 सालों से वो एक ही पार्टी को वोट देते आए हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, लाल मोहम्मद का कहना है कि कोई भी पार्षद काम नहीं कर रहा है. उनका इलाका विकास से पिछड़ा रहा है, ऐसे में उन्होंने तय किया है कि इस बार वो नोटा को वोट देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.