जोधपुर. जिले के लूणी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. अज्ञात लोग एक नवजात बच्ची को सड़क पर फेंक कर चले गए. रात के समय बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले देखा कि सड़क के किनारे एक नवजात शिशु है. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया है.
ये भी पढ़ें: रिश्वत प्रकरण में MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति पर कसा ACB ने शिकंजा, किया गिरफ्तार
कुछ ही देर में आसपास के लोग भी बाहर आए और पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची फिलहाल स्वस्थ है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.