ETV Bharat / state

जोधपुरः बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र के कई गांवोम में टिड्डी दल ने डाला पड़ाव, फसलें चौपट

जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में टिडडी दल ने पड़ाव डाल दिया है. जिससे किसानों की खड़ी फसलें खराब हो गई है. वहीं किसानों ने अपने स्तर पर इन टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास किया और प्रशासन से मुआजवे की मागं की है.

jodhpur news, rajasthan news, Locust teams set off , टिड्डी दल ने डाला पड़ाव, बालेसर पंचायत समिति, बालेसर में टिडडी दल हमला
टिड्डी दल ने डाला पड़ाव
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:20 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूधाबेरा, हिम्मतनगर, खिलो का धोरा, भांडू चारणी, अमृतनगर, भांडू जाटी, सहित आसपास के कई गांवों में टिडडी दल ने पड़ाव डाल दिया है और फसलें खराब करनी शुरू कर दी है. किसानों ने टिडडी दल को देखकर आनन-फानन में पटाखे छोड़कर, ढोल, थाली, टीन बजाकर और आग से धूंआ करके उनको उड़ाने का प्रयास किया है.

बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र के कई गांवो में टिड्डी दल ने डाला पड़ाव

वहीं टिडडी दल ने किसानों की जीरा, रायड़ा और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं टिडडी दल की सूचना समाजसेवी पेहंपसिंह इंदा, खेमाराम जोया, गिरधारी राम सहित लोगों ने प्रशासन को दी. साथ ही फसल खराबे के मुआवजे की मांग की है. हालांकि प्रशासन की तरफ से इस टिडडी दल के बचाव के कोई प्रयास नहीं किए गए है. जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त हैं.

पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत

बाड़मेर के शिव सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डाला डेरा-

शिव सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डाला डेरा

बाड़मेर के शिव क्षेत्र सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डेरा डाल दिया है. वहीं किसानों ने टिड्डी दल को भगाने को लेकर माउंटेड स्प्रे के लिए ट्रैक्टर तैयार करवाए हैं. वहीं इन दिनों खेतों में खड़ी रबी की फसल को भी नुकसान हो सकता है. जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है. वहीं किसान अपने-अपने स्तर पर टिड्डियों को भगाने हेतु जुगाड़ कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन अभी तक इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूधाबेरा, हिम्मतनगर, खिलो का धोरा, भांडू चारणी, अमृतनगर, भांडू जाटी, सहित आसपास के कई गांवों में टिडडी दल ने पड़ाव डाल दिया है और फसलें खराब करनी शुरू कर दी है. किसानों ने टिडडी दल को देखकर आनन-फानन में पटाखे छोड़कर, ढोल, थाली, टीन बजाकर और आग से धूंआ करके उनको उड़ाने का प्रयास किया है.

बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र के कई गांवो में टिड्डी दल ने डाला पड़ाव

वहीं टिडडी दल ने किसानों की जीरा, रायड़ा और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं टिडडी दल की सूचना समाजसेवी पेहंपसिंह इंदा, खेमाराम जोया, गिरधारी राम सहित लोगों ने प्रशासन को दी. साथ ही फसल खराबे के मुआवजे की मांग की है. हालांकि प्रशासन की तरफ से इस टिडडी दल के बचाव के कोई प्रयास नहीं किए गए है. जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त हैं.

पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत

बाड़मेर के शिव सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डाला डेरा-

शिव सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डाला डेरा

बाड़मेर के शिव क्षेत्र सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डेरा डाल दिया है. वहीं किसानों ने टिड्डी दल को भगाने को लेकर माउंटेड स्प्रे के लिए ट्रैक्टर तैयार करवाए हैं. वहीं इन दिनों खेतों में खड़ी रबी की फसल को भी नुकसान हो सकता है. जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है. वहीं किसान अपने-अपने स्तर पर टिड्डियों को भगाने हेतु जुगाड़ कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन अभी तक इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_ जोधपुर जिले की बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में टिडडी दल ने पङाव डाल दिया । जिससे किसानों की खङी फसलें खराब कर दी । वही किसानों ने अपने स्तर पर इन टिडडियों को उङाने का प्रयास किया । और प्रशासन से मुआजवे की मागं की ।Body:वीओ------जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूधाबेरा,हिम्मतनगर, खिलो का धोरा,भांडू चारणी,अमृतनगर ,भांडू जाटी , सहित आसपास के कई गांवाे में टिडडी दल ने पङाव डाल दिया एंव फसलें खराब करनी शुरू कर दी । किसानों ने टिडडी दल को देखकर आनन-फानन में पटाखे छोङकर एंव ढोल ,थाली,टीन बजाकर एंव आग से धूंआ करके उनको उङाने का प्रयास किया । वही टिडडी दल से किसानों की जीरा ,रायङा एंव गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया । वही टिडडी दल की सूचना समाजसेवी पेहंपसिंह इंदा, खेमाराम जोया,गिरधारी राम सहित लोगो ने प्रशासन को इसकी सूचना दी एंव फसल खराबे के मुआवजे की मांग की । हालांकी प्रशासन की तरफ से इस टिडडी दल के बचाव के कोई प्रयास नही किये गये। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त हैँ।
बाईट 01---- वार्ड पंच महेन्द्रसिंह हिम्मतनगर
बाईट 02 किसान ओमाराम मुंडण दूधाबेराConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.