बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूधाबेरा, हिम्मतनगर, खिलो का धोरा, भांडू चारणी, अमृतनगर, भांडू जाटी, सहित आसपास के कई गांवों में टिडडी दल ने पड़ाव डाल दिया है और फसलें खराब करनी शुरू कर दी है. किसानों ने टिडडी दल को देखकर आनन-फानन में पटाखे छोड़कर, ढोल, थाली, टीन बजाकर और आग से धूंआ करके उनको उड़ाने का प्रयास किया है.
वहीं टिडडी दल ने किसानों की जीरा, रायड़ा और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं टिडडी दल की सूचना समाजसेवी पेहंपसिंह इंदा, खेमाराम जोया, गिरधारी राम सहित लोगों ने प्रशासन को दी. साथ ही फसल खराबे के मुआवजे की मांग की है. हालांकि प्रशासन की तरफ से इस टिडडी दल के बचाव के कोई प्रयास नहीं किए गए है. जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त हैं.
पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत
बाड़मेर के शिव सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डाला डेरा-
बाड़मेर के शिव क्षेत्र सहित आसपास के कई इलाकों में टिड्डी दल ने डेरा डाल दिया है. वहीं किसानों ने टिड्डी दल को भगाने को लेकर माउंटेड स्प्रे के लिए ट्रैक्टर तैयार करवाए हैं. वहीं इन दिनों खेतों में खड़ी रबी की फसल को भी नुकसान हो सकता है. जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है. वहीं किसान अपने-अपने स्तर पर टिड्डियों को भगाने हेतु जुगाड़ कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन अभी तक इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.