लोहावट(जोधपुर). शहर के लोहावट में चंद्रनगर निवासी व जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस लाइन के कांस्टेबल सहीराम विश्नोई की करंट लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद शमिवार को कांस्टेबल का राजकीय सम्मान के साथ पुलिस की टुकड़ी ने सहायक उप निरीक्षक बचनाराम के नेतृत्व में 25 राउंड फायर कर व गार्ड आफ आनर देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ओसियां दिनेश मीणा, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भागीरथराम खिलेरी, गंगाराम ढाका सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. वहीं कांस्टेबल के निधन पर फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने भी शोक व्यक्त किया है.
पानी भरने के दौरान करंट लगने से हुई मौत…
जानकारी के अनुसार, जोधपुर के दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार शाम को टैंकर में पानी भरने के दौरान ऊपर चढ़ने पर तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से कांस्टेबल सहीराम विश्नोई की मौत हो गई थी. लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि, पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पंवार और अन्य पुलिसकर्मियों ने पुष्पाजंली अर्पित की.
पढ़ें: Special: जोधपुर में लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, खाद्य पदार्थों में बढ़ा मिलावट का स्तर
जोधपुर में 24 घंटे में 15 लोगों की कोरोना से मौत, 375 नए मामले...
जिले में शुक्रवार को 375 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना रोगियों की संख्या 16511 हो गई है. इसके अलावा जोधपुर में बीते 24 घंटों में 15 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना काल में 1 दिन में सर्वाधिक 15 लोगों की पहली बार मौत हुई है. ज्यादातर मौतें महात्मा गांधी अस्पताल में हुई है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर और जोधपुर एम्स में भी रोगियों की मौत हुई है.