डीडवाना-कुचामन : जिले में मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने यह आदेश जारी किया है. एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि चाइनीज मांझा बिजली के तारों के संपर्क में आने पर जानलेवा साबित हो सकता है. यह न केवल पक्षियों के लिए घातक है, बल्कि मनुष्यों को भी गंभीर चोट पहुंचा सकता है, इसलिए जिले में प्लास्टिक या चाइना निर्मित सिंथेटिक मटेरियल, आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर से बने पक्के धागों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि पुलिस प्रशासन विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रहा है और दुकानदारों व आम जनता को इस संबंध में जागरूक कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग की सूचना मिलने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का यह कदम नागरिकों और पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
पढ़ें. स्वच्छता काइट फेस्टिवल का आयोजन, आसमान में पतंग से और जमीन पर जुबान से लड़े पेच
एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थाना अधिकारी को चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि चाइनीज मांझे की खरीद, बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर टीम की ओर से सख्त निगरानी रखी जाए. अगर कोई चाइनीज मांझे को बेचता या इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए.