जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात की जानकारी साझा की. कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ अमित शाह की इस मुलाकात पर राजस्थान में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो चुकी है. जाहिर है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष भी जयपुर के दौरे पर हैं. लिहाजा, मुख्यमंत्री के ताजा दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. एक्स पर भी राजनीतिक विश्लेषक और समीक्षक इस बारे में पोस्ट कर रहे हैं.
हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल ने अमित शाह से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सहभागिता की.
गत दिवस, दिल्ली प्रवास के दौरान माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सहभागिता की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 12, 2025
बैठक में प्रदेश में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित… pic.twitter.com/VbV8QcYccT
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नवीन प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान माननीय गृह मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने, न्याय प्रक्रिया को त्वरित करने और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए विशेष निर्देश प्रदान किए गए.
दरअसल, राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियां की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे ने सियासी सरगर्मियों को बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राजस्थान में विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष रविवार को जयपुर दौरे पर रहे थे.
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2025
इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय के साथ राजस्थान में पर्यटन विकास, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण, कला एवं संस्कृति के प्रोत्साहन तथा पर्यटन अवसंरचना के विकास पर विस्तारपूर्वक… pic.twitter.com/bAXTv1U7wO
विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं पर चर्चा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से राजस्थान सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भावी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर राजस्थान में विकास कार्यों, ऊर्जा क्षेत्र में नवीन संभावनाओं, आवासीय परियोजनाओं एवं शहरी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2025
इस अवसर पर राजस्थान में विकास परियोजनाओं, राज्य के सम्बन्ध में वित्तीय सुधारों एवं केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर सार्थक चर्चा की।@nsitharaman pic.twitter.com/yuzWJEUfyj
पढ़ें. 'आसमान' में छाएगी भजनलाल सरकार की जनकल्याणकारी योजना, युवा मोर्चा ने बनाई ये रणनीति
मुख्यमंत्री की केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरे के दौरान नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान में विकास परियोजनाओं, राज्य के संबंध में वित्तीय सुधारों एवं केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर सार्थक चर्चा की. साथ ही आगामी दोनों में पेश होने वाले राज्य और केंद्रीय बजट को लेकर भी चर्चा हुई कम बदला शर्मा ने वित्त मंत्री से राजस्थान की आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की साथी बजट में राजस्थान को लेकर कुछ विशेष घोषणाएं हो इसको लेकर भी आग्रह किया.
आज नई दिल्ली में भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी से आत्मीय भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2025
इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय को राजस्थान में हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भावी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की… pic.twitter.com/36iyTEXSaE
सियासी हलचल बढ़ी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे ने राजस्थान में चल रही मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियां की चर्चाओं को बल दे दिया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की और भी कई नेताओं से मुलाकात हुई और आने वाले समय में राजस्थान में की जाने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल फेरबदल पर विस्तृत चर्चा की.
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2025
इस अवसर पर राजस्थान में विकास कार्यों, ऊर्जा क्षेत्र में नवीन संभावनाओं, आवासीय परियोजनाओं एवं शहरी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।@mlkhattar pic.twitter.com/QGT67zhav3
हालांकि, इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक बात सामने नहीं आई, लेकिन माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का दौर चलेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय नेताओं से चर्चा कर रहे हैं.