जोधपुर. जिले की ग्रामीण पुलिस लगातार हार्डकोर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. इस कड़ी में शनिवार को बालेसर थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. हिस्ट्रीशीटर ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जो बदमाश के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बेलवा निवासी भवानी सिंह बालेसर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और कई मामलों में वांछित चल रहा है. 22 अगस्त को ही उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. शनिवार शाम को चाबा क्षेत्र में उसकी मौजूदगी का पता चलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस को देखकर भवानी सिंह भागने लगा और फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. उपचार के लिए शेरगढ़ अस्पताल ले जाया गया है.
6 दिन पहले पकड़ा था विशनाराम को : ग्रामीण पुलिस ने 20 अगस्त को ही जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों में से एक विशनाराम बिश्नोई को लोहावट क्षेत्र से पकड़ा था. विशनाराम पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वह लगातार पुलिस को कई बार चकमा देकर भाग चुका था. भंवरी देवी हत्याकांड मामले के इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार ऑपरेशन चलाया और आखिरकार 20 अगस्त को पुलिस ने उसे दबोच लिया.