ETV Bharat / state

Jodhpur Double murder : सैनिक पर पत्नी और बेटी की हत्या कर शवों को जलाने का आरोप, हत्या का केस दर्ज - आरोपी सैनिक रामप्रसाद गिरफ्तार

सेना के जवान पर पत्नी और बेटी की हत्या कर शवों को जलाने का आरोप लगा है. जोधपुर पुलिस ने सेना के सूबेदार की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा. फिलहाल सेना के जवान से पुलिस की पूछताछ जारी है.

सैनिक की पत्नी और बेटी
सैनिक की पत्नी और बेटी
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:11 AM IST

जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र हामिद बाग सैन्य आवासीय परिसर में रविवार सुबह विवाहिता और बेटी की जलने से मौत के संदिग्ध मामले में पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उससे मिली सभी जानकारियां संदेहस्पद है. रविवार देर रात पुलिस ने 12 कॉर्प जॉन के सूबेदार राजेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट पर मृतका के पति नायक रामप्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें आरोप लगाया है कि रामप्रसाद ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय रूम्किमीता और उसकी डेढ़ साल की बेटी रिद्धिमा को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दिया फिर उसके शव जला दिए हैं. डीसीपी ईस्ट डा अमृता दुहन के अनुसार हमने हत्या का मामला दर्ज किया है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद होगा. आज सिक्किम से मृतका के परिजन आएंगे उसकी अनुमति के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल आरोपी पति रामप्रसाद को हिरासत में लिया गया है. उसने पूछताछ में कूलर में शार्ट सर्किट होने से आग लगाना बताया है. आज सोमवार को भी पूछताछ की जाएगी.

घरेलू विवाद हो सकता है वजह : इधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद घटना का कारण नजर आ रहा है. जिसके चलते विवाहिता 25 वर्षीय रूम्किमीता और उसकी डेढ़ साल की बेटी रिद्धिमा की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया है. संभवत कोई ज्वलनशील पदार्थ भी काम में लिया गया हो. पोस्टमार्टम में ही हत्या के कारण का पता चलेगा. मूलत: सिक्कम के रहने वाले नायक रामप्रसाद और उसकी पत्नी रूम्किमीता पोउडेल के परिजन सिक्किम से रवाना हो चुके हैं. आज सोमवार को जोधपुर पहुंचने पर शवों का पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल कुछ भी कहना अनुचित होगा.

यह है मामला, सेेना की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मुकदमा : रविवार सुबह करीब चार बजे हामिद बाग आवासीय परिसर में नायक रामप्रसाद खनल के क्वार्टर के उस कमरे में आग लग गई. जिसमें वह अपनी पत्नी और बेटी के सो रहा था. अचानक बिस्तर में आग लगने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई. सुबह छह बजे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों की हालत देखी तो उन्हें संदेह हुआ. क्योंकि दोनों शव अधजले थे. जिससे उनकी जलने से मृत्यु नहीं हो सकती. उसकी पत्नी के मुंह से झाग निकले हुए थे इसलिए उसके बाद शवों में एमजीएच भेजा गया. पति से उसके क्वार्टर में ही पूछताछ की गई. सेना के अधिकारी ने हत्या की रिपोर्ट दी जिसके आधार पर केस दर्ज हुआ. इसके साथ ही रामप्रसाद को हिरासत में ले लिया गया.

पढ़ें राजस्थान के जोधपुर में घर में आग लगने से महिला-बच्ची की मौत, पति सुरक्षित, पुलिस ने बताया संदिग्ध

तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज : रामप्रसाद 12वीं कोर वर्कशॉप में काम करता है. साल 2015 से वह सेना में भर्ती हुआ है. उसने जनवरी 2020 में रूम्किमीता से लव मैरिज की थी. नवंबर 2021 में बेटी का जन्म हुआ. रामप्रसाद मूलत: पूर्वी सिक्किम जिले के रोरथंग बाजार का रहने वाला है. जबकि पत्नी मूलत: नेपाल की रहने वाली थी. परिजनों के आज जोधपुर पहुंचने की संभावना है.

आज जाना था बैंगलोर : रामप्रसाद का तबादला गत दिनों बेंगलुरु हो गया था. उसे यूनिट ने रिलीव भी कर दिया था. उसने वहां जाने के लिए सोमवार का टिकिट भी बनवा लिया था. लेकिन रविवार को पत्नी व बेटी की मौत के चलते संदेह के घेरे में आ गया. जिसके चलते उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र हामिद बाग सैन्य आवासीय परिसर में रविवार सुबह विवाहिता और बेटी की जलने से मौत के संदिग्ध मामले में पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उससे मिली सभी जानकारियां संदेहस्पद है. रविवार देर रात पुलिस ने 12 कॉर्प जॉन के सूबेदार राजेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट पर मृतका के पति नायक रामप्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें आरोप लगाया है कि रामप्रसाद ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय रूम्किमीता और उसकी डेढ़ साल की बेटी रिद्धिमा को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दिया फिर उसके शव जला दिए हैं. डीसीपी ईस्ट डा अमृता दुहन के अनुसार हमने हत्या का मामला दर्ज किया है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद होगा. आज सिक्किम से मृतका के परिजन आएंगे उसकी अनुमति के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल आरोपी पति रामप्रसाद को हिरासत में लिया गया है. उसने पूछताछ में कूलर में शार्ट सर्किट होने से आग लगाना बताया है. आज सोमवार को भी पूछताछ की जाएगी.

घरेलू विवाद हो सकता है वजह : इधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद घटना का कारण नजर आ रहा है. जिसके चलते विवाहिता 25 वर्षीय रूम्किमीता और उसकी डेढ़ साल की बेटी रिद्धिमा की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया है. संभवत कोई ज्वलनशील पदार्थ भी काम में लिया गया हो. पोस्टमार्टम में ही हत्या के कारण का पता चलेगा. मूलत: सिक्कम के रहने वाले नायक रामप्रसाद और उसकी पत्नी रूम्किमीता पोउडेल के परिजन सिक्किम से रवाना हो चुके हैं. आज सोमवार को जोधपुर पहुंचने पर शवों का पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल कुछ भी कहना अनुचित होगा.

यह है मामला, सेेना की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मुकदमा : रविवार सुबह करीब चार बजे हामिद बाग आवासीय परिसर में नायक रामप्रसाद खनल के क्वार्टर के उस कमरे में आग लग गई. जिसमें वह अपनी पत्नी और बेटी के सो रहा था. अचानक बिस्तर में आग लगने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई. सुबह छह बजे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों की हालत देखी तो उन्हें संदेह हुआ. क्योंकि दोनों शव अधजले थे. जिससे उनकी जलने से मृत्यु नहीं हो सकती. उसकी पत्नी के मुंह से झाग निकले हुए थे इसलिए उसके बाद शवों में एमजीएच भेजा गया. पति से उसके क्वार्टर में ही पूछताछ की गई. सेना के अधिकारी ने हत्या की रिपोर्ट दी जिसके आधार पर केस दर्ज हुआ. इसके साथ ही रामप्रसाद को हिरासत में ले लिया गया.

पढ़ें राजस्थान के जोधपुर में घर में आग लगने से महिला-बच्ची की मौत, पति सुरक्षित, पुलिस ने बताया संदिग्ध

तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज : रामप्रसाद 12वीं कोर वर्कशॉप में काम करता है. साल 2015 से वह सेना में भर्ती हुआ है. उसने जनवरी 2020 में रूम्किमीता से लव मैरिज की थी. नवंबर 2021 में बेटी का जन्म हुआ. रामप्रसाद मूलत: पूर्वी सिक्किम जिले के रोरथंग बाजार का रहने वाला है. जबकि पत्नी मूलत: नेपाल की रहने वाली थी. परिजनों के आज जोधपुर पहुंचने की संभावना है.

आज जाना था बैंगलोर : रामप्रसाद का तबादला गत दिनों बेंगलुरु हो गया था. उसे यूनिट ने रिलीव भी कर दिया था. उसने वहां जाने के लिए सोमवार का टिकिट भी बनवा लिया था. लेकिन रविवार को पत्नी व बेटी की मौत के चलते संदेह के घेरे में आ गया. जिसके चलते उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Jul 31, 2023, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.