ETV Bharat / state

Jodhpur Crime : NRI के खाते में अकाउंटेंट ने लगाई करोड़ों की सेंध, खुद भी हुआ ठगी का शिकार - जोधपुर में साइबर क्राइम

जोधपुर में एनआरआई केके मेहता के खाते में सेंध लगाने का मामला सामने आया है. आरोपी उनका अकाउंटेंट है, लेकिन खास बात यह है कि ठगी का आरोपी अकाउंटेंट भी खुद ठगी का शिकार हो गया.

cyber crime in jodhpur
cyber crime in jodhpur
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 2:32 PM IST

जोधपुर. अमेरिका में रहने वाले जोधपुर के एक एनआरआई के खाते से 5.20 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है और इसे एनआरआई के अकाउंटेंट ने ही अंजाम दिया था. लेकिन अकाउंटेंट भी इन पैसे को अपने पास नहीं रख पाया, क्योंकि वो खुद साइबर ठगी का शिकार बन गया. इधर, एनआरआई केके मेहता ने हाल ही में ईमेल के जरिए जोधपुर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. इस पर साइबर थाना पुलिस अभी जांच कर रही है. साथ ही बताया गया कि जांच के बाद मामले को दर्ज किया जाएगा.

दरअसल, राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष व जयपुर फुट के सलाहकार केके मेहता ने जोधपुर साइबर थाने में ईमेल के जरिए शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि उनके अकाउंटेंट जोधपुर निवासी गुलाब बंजारा उनके खाते से लेन-देन के लिए अधिकृत था और उसके मोबाइल पर ही ट्रांजेक्शन के ओटीपी आते थे. हर तीन माह से उस बैंक का स्टेटमेंट वे मंगवाते थे. जुलाई में जब उन्होंने स्टेटमेंट मांगा तो वो देने में देरी करने लगे. जब मेहता ने नाराजगी जताई तो उसने 10 अगस्त को स्टेटमेंट भेजा, जिसमें 5.20 करोड़ कम थे. ऐसे में अब पुलिस अकाउंटेंट गुलाब को आरोपी मानकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही गुलाब ने जिन्हें पैसे भेजे थे उनका भी पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - Special : साइबर ठगी का नया हथकंडा, खरीदे और बेचे जा रहे बैंक खाते, रहें सावधान

हर दिन 10 लाख निकाले - आरोपी गुलाब ने केके मेहता को बताया कि उसके पास टेलीग्राम पर एक लिंक आया था, जिसमें बताया गया था कि 300000 इन्वेस्ट करने पर कुछ ही दिनों 50000 का मुनाफा होगा. इस लालच में उसने लिंक से एक एप डाउनलोड कर रुपए देने शुरू कर दिए. लेकिन उसे वापस कुछ नहीं मिला. जबकि उसने सोचा था कि मेहता के रुपए निवेश कर कमाएगा और वापस आने पर खाते में जमा करवा देगा.

70 खातों में गए पैसे - साइबर थाने के एसीपी लाभूराम ने बताया कि केके मेहता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, अकाउंटेंट गुलाब बंजारा के खातों को खंगालने पर पता चला है कि उसने यश बैंक, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, फिनकॉर्प फाइनेंस और कैनरा बैंक के 70 खातों में रुपए भेजे थे. यश बैंक की जानकारी में ही 2500 पेज आए हैं. साथ ही बताया गया कि रुपए एक खाते से दूसरे खाते में गए हैं. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि ठगी करने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके. फिलहाल आरोपी गुलाब से पूछताछ की जा रही है.

जोधपुर. अमेरिका में रहने वाले जोधपुर के एक एनआरआई के खाते से 5.20 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है और इसे एनआरआई के अकाउंटेंट ने ही अंजाम दिया था. लेकिन अकाउंटेंट भी इन पैसे को अपने पास नहीं रख पाया, क्योंकि वो खुद साइबर ठगी का शिकार बन गया. इधर, एनआरआई केके मेहता ने हाल ही में ईमेल के जरिए जोधपुर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. इस पर साइबर थाना पुलिस अभी जांच कर रही है. साथ ही बताया गया कि जांच के बाद मामले को दर्ज किया जाएगा.

दरअसल, राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष व जयपुर फुट के सलाहकार केके मेहता ने जोधपुर साइबर थाने में ईमेल के जरिए शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि उनके अकाउंटेंट जोधपुर निवासी गुलाब बंजारा उनके खाते से लेन-देन के लिए अधिकृत था और उसके मोबाइल पर ही ट्रांजेक्शन के ओटीपी आते थे. हर तीन माह से उस बैंक का स्टेटमेंट वे मंगवाते थे. जुलाई में जब उन्होंने स्टेटमेंट मांगा तो वो देने में देरी करने लगे. जब मेहता ने नाराजगी जताई तो उसने 10 अगस्त को स्टेटमेंट भेजा, जिसमें 5.20 करोड़ कम थे. ऐसे में अब पुलिस अकाउंटेंट गुलाब को आरोपी मानकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही गुलाब ने जिन्हें पैसे भेजे थे उनका भी पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - Special : साइबर ठगी का नया हथकंडा, खरीदे और बेचे जा रहे बैंक खाते, रहें सावधान

हर दिन 10 लाख निकाले - आरोपी गुलाब ने केके मेहता को बताया कि उसके पास टेलीग्राम पर एक लिंक आया था, जिसमें बताया गया था कि 300000 इन्वेस्ट करने पर कुछ ही दिनों 50000 का मुनाफा होगा. इस लालच में उसने लिंक से एक एप डाउनलोड कर रुपए देने शुरू कर दिए. लेकिन उसे वापस कुछ नहीं मिला. जबकि उसने सोचा था कि मेहता के रुपए निवेश कर कमाएगा और वापस आने पर खाते में जमा करवा देगा.

70 खातों में गए पैसे - साइबर थाने के एसीपी लाभूराम ने बताया कि केके मेहता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, अकाउंटेंट गुलाब बंजारा के खातों को खंगालने पर पता चला है कि उसने यश बैंक, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, फिनकॉर्प फाइनेंस और कैनरा बैंक के 70 खातों में रुपए भेजे थे. यश बैंक की जानकारी में ही 2500 पेज आए हैं. साथ ही बताया गया कि रुपए एक खाते से दूसरे खाते में गए हैं. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि ठगी करने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके. फिलहाल आरोपी गुलाब से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.