ETV Bharat / state

जोधपुर सेंट्रल जेल से पैरोल पर गया कैदी फरार, पॉक्सो एक्ट में काट रहा था सजा

जोधपुर सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए कैदियों के फरार होने का सिलसिला लगातार जारी है. जेल प्रशासन ने एक नया मामला रातानाड़ा थाने में दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया कि पॉक्सो सहित अन्य मामलों में सजा काट रहा कैदी हरीश पैरोल पर घर गया था और तय समय पर वह वापस नहीं लौटा. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

prisoner absconding on parole, Jodhpur Central Jail news
जेल से पैरोल पर गया कैदी फरार
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:07 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय कारागार से पैरोल पर जाने वाले कैदियों के फरार होने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व में भी पैरोल पर गए कैदी फरार हो चुके हैं, जिस संबंध में रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा फरार हुए कैदियों की धरपकड़ नहीं की गई.

पैरोल पर गया कैदी फरार

इसी बीच एक और नया मामला जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां जोधपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा काट रहा कैदी हरीश पैरोल पर गया. लेकिन समय अवधि पूरी होने पर वह वापस जेल नहीं लौटा. ऐसे में जेल अधीक्षक ने इस संबंध में रातानाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 3 लाख की लूट करने वाला बदमाश मथुरा से गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर सुमन ने बताया कि जेल प्रशासन ने रिपोर्ट में बताया कि जालोर के रानीवाड़ा निवासी हरीश जो कि 24 जुलाई को 30 दिन की पैरोल पर अपने घर गया था और उसे 22 अगस्त को वापस जोधपुर सेंट्रल जेल में लौटना था. लेकिन वह अपनी समय अवधि पूरी होने पर जेल में नहीं लौटा और जेल प्रशासन ने जब हरीश से संपर्क साधना चाहा तो उससे संपर्क भी नहीं हुआ. जिस पर जेल प्रशासन ने रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने कारागार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. केंद्रीय कारागार से पैरोल पर जाने वाले कैदियों के फरार होने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व में भी पैरोल पर गए कैदी फरार हो चुके हैं, जिस संबंध में रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा फरार हुए कैदियों की धरपकड़ नहीं की गई.

पैरोल पर गया कैदी फरार

इसी बीच एक और नया मामला जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां जोधपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा काट रहा कैदी हरीश पैरोल पर गया. लेकिन समय अवधि पूरी होने पर वह वापस जेल नहीं लौटा. ऐसे में जेल अधीक्षक ने इस संबंध में रातानाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 3 लाख की लूट करने वाला बदमाश मथुरा से गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर सुमन ने बताया कि जेल प्रशासन ने रिपोर्ट में बताया कि जालोर के रानीवाड़ा निवासी हरीश जो कि 24 जुलाई को 30 दिन की पैरोल पर अपने घर गया था और उसे 22 अगस्त को वापस जोधपुर सेंट्रल जेल में लौटना था. लेकिन वह अपनी समय अवधि पूरी होने पर जेल में नहीं लौटा और जेल प्रशासन ने जब हरीश से संपर्क साधना चाहा तो उससे संपर्क भी नहीं हुआ. जिस पर जेल प्रशासन ने रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने कारागार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.