ETV Bharat / state

JNVU Gangrape case: जेएनवीयू गैंगरेप प्रकरण की जांच पूरी, कल पेश होगा चालान - गैंगरेप के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली

जेएनवीयू गैंगरेप प्रकरण की पुलिस ने जांच पूरी कर ली है. अब कल कोर्ट में चालान पेश होगा.

JNVU Gangrape case inquiry completes
JNVU Gangrape case: जेएनयूवी गैंगरेप प्रकरण की जांच पूरी, कल पेश होगा चालान
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:34 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में गत 16 जुलाई की अलसुबह एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है. डीसीपी डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में जांच अधिकारी एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने एक एक साक्ष्य जुटाकर आरोप पत्र तैयार कर लिया है. एडीसीपी निशांत भारद्वाज के अनुसार चालान बुधवार सुबह पॉक्सो अदालत में पेश किया जाएगा.

जोधपुर में दुष्कर्म से जुड़े किसी मामले में महज 10 दिन में जांच पूरी कर चालान पेश करने का यह पहला प्रकरण है. पुलिस इस मामले में आरोपियों को सजा मिले इसको लेकर भी प्रयासरत है. कोर्ट से निवेदन किया जाएगा कि फास्टट्रेक में सुनवाई हो. इसके लिए सरकारी लोक अभियोजक के अलावा स्पेशल पीपी के लिए सरकार से मांग की गई है. पुलिस कश्मिनर रविदत्त गौड़ खुद भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पढ़ें: JNVU Gangrape case: गैंगरेप आरोपियों के डीएनए के नमूने लिए, तस्दीक के बाद वापस जेल भेजा

आरोपियों को सुनाए जाएंगे चार्जः आरोप पत्र पेश करने के बाद संभवत उसी दिन या अगली सुनवाई पर आरोपियों को कोर्ट की ओर से आरोप सुनाए जाएंगे. इसके लिए आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित किया जाएगा. अगर आरोपी आरोप स्वीकार कर लेंगे, तो ट्रॉयल नहीं होगा. अस्वीकार करेंगे, तो उनके वकील सुनवाई करेंगे. पीड़िता को भी न्यायालय आना होगा. चार्ज पर बहस होने के बाद फैसला आएगा.

पढ़ें: राजस्थान : जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला, आरोपी पॉक्सो कोर्ट में बोले- साहब गलती हो गई

यह था घटनाक्रमः 15-16 जुलाई की रात को तीन छात्र समंदरसिंह, धर्मपाल सिंह व भट्टम सिंह को पीड़िता अपने साथी युवक के साथ पावाटा बस स्टेंड के बाहर मिली थी. तीनों ने उसे भरोसे में लिया. कोल्ड ड्रिंक पिलाई. पीड़िता ने कहा कि हमें अहमदाबाद जाना है. सुबह ट्रेन जाने की बात कहकर आरोपी छात्र दोनों को साथ ले गए. तीनों ने कहा कि सेफ रास्ता रेलवे ट्रैक है.

पढ़ें: हत्या और गैंगरेप मामले के बाद आयोग सदस्यों के दौरेः बेनीवाल पहुंची निजी स्कूल, डेलिना गईं ओसियां

ट्रैक के किनारे ही जेएनवीयू के पुराने परिसर में हॉकी मैदान हैं, जिसकी दिवार टूटी हुई है. वे पाइप के सहारे युवती को अंदर लेकर गए. युवक के सामने उसके साथ तीनों ने दरिंदगी की थी. रात को पावटा स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस के मैनेजर सुरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. उसने भी युवती के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया था. चिल्लाने पर उसने दोनों को गेस्ट हाउस से बाहर निकाल दिया था.

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में गत 16 जुलाई की अलसुबह एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है. डीसीपी डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में जांच अधिकारी एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने एक एक साक्ष्य जुटाकर आरोप पत्र तैयार कर लिया है. एडीसीपी निशांत भारद्वाज के अनुसार चालान बुधवार सुबह पॉक्सो अदालत में पेश किया जाएगा.

जोधपुर में दुष्कर्म से जुड़े किसी मामले में महज 10 दिन में जांच पूरी कर चालान पेश करने का यह पहला प्रकरण है. पुलिस इस मामले में आरोपियों को सजा मिले इसको लेकर भी प्रयासरत है. कोर्ट से निवेदन किया जाएगा कि फास्टट्रेक में सुनवाई हो. इसके लिए सरकारी लोक अभियोजक के अलावा स्पेशल पीपी के लिए सरकार से मांग की गई है. पुलिस कश्मिनर रविदत्त गौड़ खुद भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पढ़ें: JNVU Gangrape case: गैंगरेप आरोपियों के डीएनए के नमूने लिए, तस्दीक के बाद वापस जेल भेजा

आरोपियों को सुनाए जाएंगे चार्जः आरोप पत्र पेश करने के बाद संभवत उसी दिन या अगली सुनवाई पर आरोपियों को कोर्ट की ओर से आरोप सुनाए जाएंगे. इसके लिए आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित किया जाएगा. अगर आरोपी आरोप स्वीकार कर लेंगे, तो ट्रॉयल नहीं होगा. अस्वीकार करेंगे, तो उनके वकील सुनवाई करेंगे. पीड़िता को भी न्यायालय आना होगा. चार्ज पर बहस होने के बाद फैसला आएगा.

पढ़ें: राजस्थान : जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला, आरोपी पॉक्सो कोर्ट में बोले- साहब गलती हो गई

यह था घटनाक्रमः 15-16 जुलाई की रात को तीन छात्र समंदरसिंह, धर्मपाल सिंह व भट्टम सिंह को पीड़िता अपने साथी युवक के साथ पावाटा बस स्टेंड के बाहर मिली थी. तीनों ने उसे भरोसे में लिया. कोल्ड ड्रिंक पिलाई. पीड़िता ने कहा कि हमें अहमदाबाद जाना है. सुबह ट्रेन जाने की बात कहकर आरोपी छात्र दोनों को साथ ले गए. तीनों ने कहा कि सेफ रास्ता रेलवे ट्रैक है.

पढ़ें: हत्या और गैंगरेप मामले के बाद आयोग सदस्यों के दौरेः बेनीवाल पहुंची निजी स्कूल, डेलिना गईं ओसियां

ट्रैक के किनारे ही जेएनवीयू के पुराने परिसर में हॉकी मैदान हैं, जिसकी दिवार टूटी हुई है. वे पाइप के सहारे युवती को अंदर लेकर गए. युवक के सामने उसके साथ तीनों ने दरिंदगी की थी. रात को पावटा स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस के मैनेजर सुरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. उसने भी युवती के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया था. चिल्लाने पर उसने दोनों को गेस्ट हाउस से बाहर निकाल दिया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.